Stock Market: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुला है. हालांकि, शुरुआती कारोबार में सपाट ट्रेड देखने को मिला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 136 अंक की बढ़त लेकर 59,549.57 पर खुला. सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर यह 0.01 फीसद या 3 अंक की बढ़त के साथ 59,416.27 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स न्यूनतम 59,228.22 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी भारती एयरटेल, डा रेड्डी, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचयूएल में देखने को मिली. वहीं, पावरग्रिड, कोटक बैंक, बजाज-ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी सपाट ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 10 बजकर 14 मिनट पर निफ्टी 0.01 फीसद या 1.20 अंक की तेजी के साथ 17,712.50 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 17,718.90 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 17,739.90 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर और 25 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करता दिखे.
निफ्टी के इन शेयरों में दिखा सबसे अधिक उछाल
निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, डा रेड्डी, अडानी पोर्ट्स और एशियन पेंट में देखने को मिली. वहीं, ओएनजीसी, आईओसी, पावरग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और आयशर मोटर्स में गिरावट दिखाई दी.
Published - September 30, 2021, 10:21 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।