Stock market: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 0.71 फीसदी या 417.96 अंक की बढ़त के साथ 59,141.16 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 58,881.04 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 59,204.29 अंक तक और न्यूनतम 58,700.50 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में गुरुवार को सबसे अधिक बढ़त इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एसबीआई, रिलायंस, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट टीसीएस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और डा रेड्डी में दर्ज हुई.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) गुरुवार को 0.63 फीसद या 110.05 अंक की बढ़त के साथ 17,629.50 पर बंद हुआ. यह 17,539.20 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,644.60 अंक तक और न्यूनतम 17,510.45 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 22 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
पिछले साल के निम्न स्तर से 10,000 अंक चढ़ा निफ्टी
बेंचमार्क NSE निफ्टी इंडेक्स को मार्च 2020 के निचले स्तर से 10,000 अंक से अधिक की रैली करने में 367 सत्र लगे. डोमेस्टिक इक्विटी मार्केट में पिछले साल की शुरुआत में कोविड-महामारी फैलने और इसकी वजह से पूरे देश में लॉकडाउन के चलते गंभीर बिकवाली का दबाव देखा गया. नतीजतन, इंडेक्स 24 मार्च, 2020 को 7,511 के निचले स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, सरकार और केंद्रीय बैंक द्वारा उठाए गए लिक्विडिटी मेजर्स के साथ-साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा लगातार इनफ्लो और मार्केट में नए निवेशकों की एंट्री ने मार्केट मूमेंटम को वापस लाया. 50 शेयरों वाला इंडेक्स 16 सितंबर, 2021 को 17,644.60 के अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.