Stock Market: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 62 अंक की मामूली गिरावट के साथ 61,081.00 पर खुला. सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर यह 0.92 फीसद या 563.61 अंक की गिरावट के साथ 60,579.72 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स न्यूनतम 60,574.16 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान पर और 24 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, बजाज-ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी देखने को मिली. वहीं, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टाइटन, एसबीआई, टाटा स्टील और कोटक बैंक में गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 10 बजकर 53 मिनट पर निफ्टी 0.96 फीसद या 175 अंक की गिरावट के साथ 18,035.95 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 18,187.65 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 18,190.70 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर और 40 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
निफ्टी के इन शेयरों में दिखी सबसे अधिक गिरावट
निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और श्री सीमेंट में देखने को मिली. वहीं, अडानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, हिंडाल्को, आईटीसी और कोल इंडिया में गिरावट दिखाई दी.