Stock market: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.93 फीसद या 555.15 अंक की गिरावट के साथ 59,189.73 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 59,943.00 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 59,963.57 अंक तक और न्यूनतम 59,079.86 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 3 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज-ऑटो, सनफार्मा, एचसीएल टेक, रिलायंस और टाइटन में दर्ज हुई.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) बुधवार को 0.99 फीसद या 176.30 अंक की गिरावट के साथ 17,646 पर बंद हुआ. यह 17,861.50 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,884.60 अंक तक और न्यूनतम 17,613.15 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर और 42 शेयर लाल निशान ट्रेड करते दिखे.
निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल
निफ्टी के शेयरों में बुधवार को टाटा कंज्यूमर, ओएनजीसी, यूपीएल, ब्रिटानिया और एचडीएफसी बैंक में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई. वहीं, हिंडाल्को, एसबीआई लाइफ, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई.