Stock Market: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले हैं और शुरुआती कारोबार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 237 अंक की गिरावट के साथ 58,889.77 पर खुला. सुबह 10 बजकर 08 मिनट पर यह 0.77 फीसद या 456.8 अंक की गिरावट के साथ 58,669.56 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स न्यूनतम 58,571.47 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान पर और 24 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, सनफार्मा और डा रेड्डी में देखने को मिली. वहीं, मारुति, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट और एचडीएफसी में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर निफ्टी 0.78 फीसद या 137.90 अंक की गिरावट के साथ 17,480.25 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 17,531.90 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 17,536.50 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 39 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करता दिखे.
निफ्टी के इन शेयरों में दिखा सबसे अधिक उछाल
निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आईओसी, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, डिविस लैब और सनफार्मा में देखने को मिली. वहीं, मारुति, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और एशियन पेंट में गिरावट दिखाई दी.