Stock Market Return: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद बाजार (Stock Market) में तेजी बनी हुई है. निवेशकों का रुख भी सकारात्मक है. घरेलू इक्विटी बाजार (Stock Market) में पिछले चार दिनों से तेजी बनी हुई है. इसका फायदा निवेशकों को मिल रहा है. केवल 4 ट्रेडिंग सेशंस में निवेशकों की संपत्ति में 8.38 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 29 अप्रैल को सुबह 9.40 बजे 2368 अंकों यानी 5% की बढ़त के साथ 50246 के स्तर पर पहुंच गया. जबकि बीते 23 अप्रैल को ये 47878.45 के स्तर पर था. इसी तरह, 50 शेयरों वाला निफ्टी सूचकांक 673 अंक या 4.69% बढ़कर 15,013 पर कारोबार कर रहा था.
देश ने गुरुवार को 379,257 कोविड के मामले सामने आए वहीं 3,645 मरीजों की मौत की सूचना आई. MoHFW के अनुसार ये अब तक एक दिन में आए कोविड के मामलों की सबसे बड़ी संख्या है. हालांकि इन सबके बावजूद बाजार (Stock Market) में तेजी बनी हुई है. 10% से अधिक की रैली के साथ, बजाज फाइनेंस निफ्टी में निवेशकों को अच्छा मुनाफा देने वाली लिस्ट में उभरा है. इसके बाद इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस आदि 23 अप्रैल से अब तक 5% से अधिक बढ़ गए हैं.
बाजार (Stock Market) पर नजर रखने वालों के साथ, कोविड वैक्सीन पर पॉजिटिव नजर और मजबूत क्यू 4 परिणामों ने हाल के दिनों में निवेशकों के हौसले को बढ़ाया है.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की खबरों के बीच बाजार के रुख ने सभी निवेशकों को आश्चर्यचकित कर दिया है. वैक्सीनेशन से लोगों की उम्मीद बंधी है और ये आशा बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उम्मीद के मुताबिक एफओएमसी की बैठक ने दरों और बॉन्ड खरीद कार्यक्रम को अपरिवर्तित रखा है. निरंतर बॉन्ड-खरीद से बाजार में गिरावट का जोखिम होता है.
उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय लॉकडाउन और कर्फ्यू ने औद्योगिक गतिविधि को बहुत अधिक प्रभावित नहीं किया है, लेकिन जीडीपी वृद्धि और कमाई के अनुमानों के लिए नकारात्मक जोखिम है. विमानन, होटल, रेस्तरां और खुदरा व्यापार जैसे क्षेत्रों में कुछ समय परेशानी वाला रहेगा.
दूसरी ओर, Emkay Global Financial Services के हेड-सेल्स ट्रेडिंग, एस हरिहरन के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में मजबूत परिणामों और निरंतर मजबूत गति से बाजार (Stock Market) को बढ़ावा मिला है, जिसने नए सिरे से लॉकडाउन से उत्पन्न होने वाली आर्थिक गतिविधि पर चिंताओं को दूर किया है.
उन्होंने कहा है कि इसी के चलते कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच बाजार में तेजी का रुख है. टियर 2 और टियर 3 शहरों में कोविड संक्रमण और लॉकडाउन के किसी भी व्यापक प्रभाव को छोड़कर, निफ्टी से मई में अपने अब तक के उच्च स्तर पर पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।