Stock Market: शेयर बाजार में कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर देखा जा रहा है. बाजार में गुरुवार को भी भारी उतार-चढ़ाव रहा. कभी बाजार में हल्की तेजी देखने को मिलती है तो कभी गिरावट, ऐसे में निवेशक भी बहुत सोच-समझकर शेयर खरीद रहे हैं. वहीं आने वाले दिनों में भी कोरोना के और मामले आने पर बाजार में गिरावट की संभावना रहेगी. हालांकि बाजार की इस अनिश्चितता के बीच भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिनपर आप दांव लगा सकते हैं. इससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है.
Gemstone Equity के एडवाइजर मिलन वैष्णव के मुताबिक
Syngene खरीदें, स्टॉप लॉस 540 रुपये, टार्गेट प्राइस 635 रुपये
सिटी यूनियन बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 158 रुपये, टार्गेट प्राइस 170 रुपये
अशोक लेलैंड बेचें स्टॉप लॉस 117 रुपये, टार्गेट प्राइस 100 रुपये
निर्मल बैंग सिक्योरिटीज के नीरव के अनुसार
ल्यूपिन खरीदें, स्टॉप लॉस 1020 रुपये, टार्गेट प्राइस 1100 रुपये
JSW स्टील बेचें, स्टॉप लॉस 642 रुपये, टार्गेट प्राइस 600 रुपये
ICICI बैंक बेचें, स्टॉप लॉस 590 रुपये, टार्गेट प्राइस 545 रुपये
कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार गुरुवार को सपाट खुले और बाजार ने दिनभर लाल निशान में कारोबार किया, लेकिन अंत में लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 260 अंकों की बढ़त के साथ 48,803 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 76 अंक ऊपर 14,581 पर बंद हुआ था. हालांकि सुबह सेंसेक्स गिरावट के साथ 48,512 के स्तर पर और निफ्टी 17.6 अंक ऊपर 14,522 के स्तर पर खुला था. बाजार में कल बैंकिंग और मेटल शेयरों में खरीदारी देखी गई. इस दौरान ICICI बैंक और HDFC बैंक के शेयरों में 2-2% से ज्यादा की बढ़त रही थी. इसके पहले 14 अप्रैल को मार्केट बंद रहा था और मंगलवार को बढ़त से सेंसेक्स 48,544 पर और निफ्टी 194 अंक ऊपर 14,504 पर बंद हुआ था.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)