Stock Market: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 61 अंक की गिरावट लेकर 60,291.70 पर खुला. सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर यह 0.36 फीसद या 218.79 अंक की गिरावट के साथ 60,134.03 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 60,293.25 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान पर और 21 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाइटन, टाटा स्टील, मारुति, लार्सन एंड टूब्रो, एनटीपीसी और आईटीसी में देखने को मिली. वहीं, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया और एसबीआई में गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर निफ्टी 0.37 फीसद या 66.90 अंक की गिरावट के साथ 17,950.30 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 17,967.45 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 17,971.35 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर और 33 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
निफ्टी के इन शेयरों में दिखी गिरावट
निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा स्टील, आईओसी और हिंडाल्को में देखने को मिली. वहीं, एचडीएफसी, विप्रो, टेक महिद्रा, ओएनजीसी और एक्सिस बैंक में गिरावट दिखाई दी.