Stock market: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 0.90 फीसद या 514.33 अंक की बढ़त के साथ 57,852.54 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 57,423.65 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 57,892.37 अंक तक और न्यूनतम 57,287.79 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 10 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में गुरुवार को सबसे अधिक बढ़त टीसीएस, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक और डा रेड्डी में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज-ऑटो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट में दर्ज हुई.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) गुरुवार को 0.92 फीसद या 157.90 अंक की बढ़त के साथ 17,234.15 पर बंद हुआ. यह 17,095.40 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,245.50 अंक तक और न्यूनतम 17,059.70 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान पर और 14 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल
निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त श्री सीमेंट, एचडीएफसी लाइफ, सिप्ला, टीसीएस और एचयूएल में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, बजाज-ऑटो, डिविस लैब और टाटा मोटर्स में दर्ज हुई.
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो गुरुवार को दो सूचकांक लाल निशान पर और शेष सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए.