Stock Market Next Week: एक और हफ्ते शेयर बाजार पर तेजी का दौर रहा. BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर इस दौरान पहुंच गए. मजबूत आर्थिक इंडिकेटर्स और कंपनियों के बढ़िया नतीजों से भी मार्केट को सपोर्ट मिला. BSE सेंसेक्स गुजरे हफ्ते में 1159.57 अंक या 2.14 फीसदी चढ़कर 55,437.29 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह से निफ्टी में 290.90 अंक या 1.79 फीसदी की तेजी आई और ये 16,529.10 अंक पर पहुंच गया. आने वाले हफ्ते में मार्केट का रुख ग्लोबल स्टॉक मार्केट्स, जून तिमाही के नतीजों, मॉनसून की प्रगति, डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू और कच्चे तेल की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव पर टिकी होगी. विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के निवेश पर भी नजर रहेगी.
थोक महंगाई का आंकड़ा
मैक्रो मोर्चे पर जुलाई के लिए होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) इनफ्लेशन का आंकड़ा 16 तारीख को आना है. जून में होलसेल प्राइस में 12.07 फीसदी की तेजी आई है. इसी दिन बैलेंस ऑफ ट्रेड का डेटा भी आना है.
फॉरेक्स डेटा
बाजार की नजर विदेशी एक्सचेंज रिजर्व पर भी होगी. इसका ऐलान 20 अगस्त को होना है. 30 जुलाई को भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर 62,058 करोड़ डॉलर पहुंच गया है.
कोविड अपडेट
कोरोना महामारी के मोर्चे पर इन्वेस्टर्स की नजर सरकार के वैक्सीनेशन प्रयासों पर होगी. इसके अलावा, कोविड के नए मामलों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है. ऐसे में बाजार की नजर राज्य सरकारों की पाबंदियों में दी जाने वाली छूट पर भी होगी.
वैश्विक संकेत
पूरी दुनिया में कोविड के डेल्टा वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं. खासतौर पर यूके और एशिया में ऐसा दिख रहा है. विदेश में चीन जुलाई के लिए रिटेल सेल्स के आंकड़े 16 अगस्त को जारी करेगा. अमरीका भी 17 तारीख को रिटेल सेल्स के आंकड़े जारी करेगा. इन पर भी बाजार की नजर रहेगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।