Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार भारी बढ़त के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 255 अंक की बढ़त लेकर 60,303.79 पर खुला. बाजार खुलते ही सेंसेक्स में भारी तेजी देखी गई. हालांकि, कुछ ही समय में काफी बढ़क गवां भी दी. सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर यह 0.29 फीसद या 175.74 अंक की बढ़त के साथ 60,224.21 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 60,412.32 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और बजाज-ऑटो में देखने को मिली. वहीं, टेक महिंद्रा, एचसीएलटेक, डा रेड्डी, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) ने शुरुआती कारोबार में आज ताजा रिकॉर्ड स्तर बनाया. सुबह 10 बजकर 16 मिनट पर निफ्टी 0.12 फीसद या 21.45 अंक की तेजी के साथ 17,874.65 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 17,932.20 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 17,943.50 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर और मात्र 25 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करता दिखे.
निफ्टी के इन शेयरों में दिखा सबसे अधिक उछाल
निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी मारुति, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और हिंडाल्को में देखने को मिली. वहीं, एचसीएल टेक, विप्रो, डिविस लैब, टेक महिंद्रा और इंफोसिस में गिरावट दिखाई दी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।