Stock Market: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुले और शुरुआती कारोबार में सपाट ट्रेड करते दिखाई दिये. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 198 अंक की बढ़त लेकर 59,942.00 पर खुला. सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर यह 0.09 फीसद या 53.26 अंक की गिरावट के साथ 59,691.61 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स न्यूनतम 59,672.31 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान पर और 21 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया और एचयूएल में देखने को मिली. वहीं, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, टाइटन और टेक महिंद्रा में गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी सपाट ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर निफ्टी 0.13 फीसद या 23.50 अंक की तेजी के साथ 17,845.80 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 17,861.50 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 17,884.60 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर और 26 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
निफ्टी के इन शेयरों में दिखा सबसे अधिक उछाल
निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी यूपीएल, ओएनजीसी, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर और एचडीएफसी बैंक में देखने को मिली. वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई लाइफ, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक और डिविस लैब में गिरावट दिखाई दी.