Stock Market: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुले हैं और शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 30 अंक की बढ़त लेकर 60,997.90 पर खुला. सुबह 10 बजकर 2 मिनट पर यह 0.59 फीसद या 357.97 अंक की तेजी के साथ 61,325.02 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 61,404.87 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर और 6 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एसबीआई, टाइटन, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट में देखने को मिली. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एचयूएल, पावरग्रिड, कोटक बैंक और इंफोसिस में गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर निफ्टी 0.72 फीसद या 130.35 अंक की बढ़त के साथ 18,255.75 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 18,154.50 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 18,264.85 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान पर और 6 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
निफ्टी के इन शेयरों में दिखा सबसे अधिक उछाल
निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ और टाइटन में देखने को मिली. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, कोटक बैंक और डॉ रेड्डी में गिरावट दिखाई दी.
Published - October 26, 2021, 10:30 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।