अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है
Stock Market: सकारात्मक वैश्विक संकेतों को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स के बुधवार को निशान पर खुलने की संभावना है. इससे पहले, इक्विटी सूचकांकों में मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र के लिए गिरावट आई थी. इसकी वजह कई देशों में कोविड -19 मामलों में तेजी रही थी. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 185.93 अंक या 0.35% कम होकर 52,549.66 के स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 66.25 अंक या 0.42% गिरकर 15,748.45 के स्तर पर बंद हुआ था. हालांकि बाजार में गिरावट के बावजूद आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स बताने जा रहे हैं, जिनपर आप दांव लगा सकते हैं.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापरिया के मुताबिक
सिप्ला खरीदें, स्टॉप लॉस 960 रुपये, टारगेट प्राइस 1020 रुपये
बर्गर किंग, खरीदें स्टॉप लॉस 156 रुपये, टारगेट प्राइस 171 रुपये
एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोया के अनुसार
टाटा कंज्यूमर खरीदें, स्टॉप लॉस 749 रुपये, टारगेट प्राइस 775 रुपये
टाइटन खरीदें, स्टॉप लॉस 1710 रुपये, टारगेट प्राइस 1770 रुपये
मानस जायसवाल टेक्नीकल रिसर्च ग्रुप के मानस जायसवाल के मुताबिक
एयू बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 1044 रुपये, टारगेट प्राइस 1135 रुपये
पावर ग्रिड खरीदें, स्टॉप लॉस 229 रुपये, टारगेट प्राइस 248 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)