सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एचसीएल टेक में हुई. इसके अलावा टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, विप्रो, एनटीपीसी और टाइटन भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे
Stock Market: कॉरपोरेट आय, वैश्विक शेयर बाजारों में रुझान, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतें नियर टर्म में शेयर बाजारों पर रुझान तय करेंगी. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के निवेश पर भी नजर रखी जाएगी. इस दौरान 4 नवंबर 2021 को शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक ‘मुहूर्त’ ट्रेडिंग सत्र के लिए इस दीपावली स्टॉक एक्सचेंज एक घंटे के लिए खुले रहेंगे. आपको बता दें कि मुहूर्त व्यापार सत्र हर साल दिवाली के अवसर पर एक घंटे के लिए आयोजित किया जाता है.
इधर प्रमुख परिणामों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 30 अक्टूबर 2021 को अपना परिणाम घोषित करेगा. एचडीएफसी, आईआरसीटीसी और टाटा मोटर्स 1 नवंबर 2021 को अपनी सितंबर 2021 की तिमाही आय की घोषणा करेंगे. भारती एयरटेल, एचपीसीएल, सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज सितंबर 2021 की तिमाही आय की घोषणा आज से करेगी. 2 नवंबर 2021 को आयशर मोटर्स, एसबीआई 3 नवंबर 2021 को अपनी सितंबर 2021 की तिमाही आय की घोषणा करेगा.
वहीं अक्टूबर के लिए मार्किट मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 1 नवंबर 2021 को घोषित किया जाएगा. अक्टूबर के लिए मार्केट सर्विसेज पीएमआई 3 नवंबर 2021 को घोषित किया जाएगा.
ऑटो स्टॉक फोकस में होंगे क्योंकि ऑटो कंपनियां 1 नवंबर 2021 से अक्टूबर के लिए मासिक बिक्री संख्या की घोषणा करना शुरू कर देंगी.
ओवरसीज, चीन अक्टूबर के लिए 31 अक्टूबर 2021 को एनबीएस मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई की घोषणा करेगा. चीन 1 नवंबर 2021 को अक्टूबर के लिए कैक्सिन मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई की घोषणा करेगा. अक्टूबर के लिए आईएसएम मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डेटा 1 नवंबर 2021 को घोषित किया जाएगा.
अक्टूबर के लिए यूएस नॉन फार्म पेरोल डेटा की घोषणा 5 नवंबर 2021 को की जाएगी.
फेड 2 नवंबर को अपनी दो दिवसीय नीति बैठक शुरू करेगा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) 3 नवंबर 2021 को अपनी दो दिवसीय नीति बैठक के बाद अपने ब्याज दर निर्णय की घोषणा करेगा.
Published - October 31, 2021, 12:35 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।