Star Health Insurance IPO: आईपीओ में पैसा लगाने के इच्छुक लोगों के लिए एक और मौका आ रहा है. स्वास्थ्य बीमाकर्ता स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( SEBI) में आईपीओ (IPO) के माध्यम से पैसा जुटाने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. इस ऑफर में 2,000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर होंगे. इसके अलावा इस ऑफर में मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 6 करोड़ से अधिक शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रखे जाएंगे.
कंपनी ने सेबी को दिये दस्तावेजों में बताया कि इस IPO से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी अपने कैपिटल बेस को मजबूत करने में करेगी. Star Health इस पब्लिक ऑफर के साथ देश के स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने वाली निजी क्षेत्र की चौथी बीमा कंपनी बन जाएगी. स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के मालिकों में राकेश झुनझुनवाला और वेस्टब्रिज कैपिटल शामिल हैं.
Star Health ने सेबी को दिये दस्तावेजों में बताया कि इस IPO के लिए बुक लीड रनिंग मैनेजर्स में SBI कैपिटल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल, कोटक इनवेस्टमेंट बैंकिंग, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, ICICI सिक्योरिटीज और क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज शामिल हैं.
यहां बता दें कि स्टार हेल्थ के पास बीते वित्त वर्ष में अपने क्षेत्र में 15.8% मार्केट शेयर था. स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस रिटेल हेल्थ, ग्रुप हेल्थ, पर्सनल एक्सिडेंट और ओवरसीज ट्रैवल की कैटेगरीज में इंश्योरेंस के कई विकल्पों की पेशकश ग्राहकों से करती है.
कंपनी ने अपने डीआरएचपी में कहा है कि कोविड के कारण ग्राहकों में स्वास्थ्य बीमा उत्पादों के बारे में जागरूकता बढ़ी है, जिसके परिणामस्वरूप ऑनलाइन और उनके एजेंटों के पास अच्छी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं. लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि यह जारी रहेगा. समाज पर महामारी का दीर्घकालिक प्रभाव और ग्राहक जुड़ाव अत्यधिक अनिश्चित हैं. कंपनी के कुल बिजनेस में रिटेल हेल्थ की हिस्सेदारी लगभग 88% और ग्रुप हेल्थ की 10% से अधिक है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।