Land Rover website: S&P Global Ratings ने कहा है कि क्रेडिटवॉच से संकेत मिलता है कि हम इन टाटा ग्रुप कंपनियों और होल्डिंग कंपनी टाटा संस के बीच के रिश्तों, टाटा संस से मिलने वाले सपोर्ट का फिर से आकलन कर सकते हैं
S&P Global Ratings (S&P ग्लोबल रेटिंग्स) ने टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनियों- टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा मोटर्स (Tata Motors), ABJA इन्वेस्टमेंट, TML होल्डिंग्स और जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव को पॉजिटिव असर के साथ क्रेडिटवॉच (CreditWatch) पर रखा है. इसका मतलब है कि इन कंपनियों की रेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.
S&P Global Ratings ने एक बयान में कहा है, “क्रेडिटवॉच से संकेत मिलता है कि हम इन टाटा ग्रुप कंपनियों और होल्डिंग कंपनी टाटा संस के बीच के रिश्तों, टाटा संस से मिलने वाले सपोर्ट का फिर से आकलन कर सकते हैं और इस तरह से इनकी रेटिंग में बदलाव हो सकता है.”
S&P Global Ratings ने टाटा संस की क्रेडिट क्वालिटी को “स्ट्रान्गली इन्वेस्टमेंट ग्रेड” यानी “बेहद मजबूत निवेश ग्रेड” में रखा है.
S&P Global Ratings ने कहा है, “हमारा मानना है कि टाटा संस और इसकी सब्सिडियरीज और एसोसिएट्स हालिया वर्षों में ज्यादा नजदीक आए हैं. इससे पहले हम टाटा संस को एक अनलिस्टेड होल्डिंग कंपनी के तौर पर देखते थे और ग्रुप कंपनियों के क्रेडिट प्रोफाइल्स का आकलन करने में इसके किसी प्रत्यक्ष सपोर्ट को शुमार नहीं करते थे.”
S&P ने कहा है कि वह अगले चार से छह हफ्तों में इस क्रेडिटवॉच का रिव्यू करेगी और इसमें देखा जाएगा कि क्या टाटा संस का सपोर्ट हर इकाई की स्ट्रैटेजिक अहमियत, ब्रैंडिंग और ग्रुप को फाइनेंशियल योगदान के आधार पर अलग-अलग होगा.