शोभा (Sobha) के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 6 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं. कंपनी ने कहा है कि उसने मौजूदा वित्त वर्ष (2021-22) की पहली तिमाही में 8,95,539 वर्गफुट वॉल्यूम की कुल बिक्री दर्ज की है. इस बिक्री से कंपनी को 682.9 करोड़ रुपये मिले हैं. इससे एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 6,50,400 वर्गफुट के सुपर बिल्ट-अप एरिया की बिक्री की थी जिसकी वैल्यू 487.7 करोड़ रुपये थी.
मजबूत सेल्स के आंकड़े आने के बाद शोभा (Sobha) के शेयरों में तेजी आई. दोपहर 2.11 बजे BSE पर शोभा (Sobha) के शेयर 4.33 फीसदी चढ़कर 512.15 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. दूसरी तरफ, BSE सेंसेक्स 88.32 अंक यानी 0.17 फीसदी चढ़कर 52,949.50 पर कारोबार कर रहा था.
एक रेगुलेटरी फाइलिंग में शोभा (Sobha) ने कहा है कि रेजिडेंशियल रियल एस्टेट में हालिया वक्त में स्ट्रक्चरल रिवाइवल के अच्छे संकेत दिखाई दिए हैं. साथ ही इसमें डिजिटल टूल्स की स्वीकार्यता भी बढ़ी है.
कंपनी ने कहा है कि कोविड की दूसरी लहर अचानक से आयी और लंबी चली साथ ही ये देश के बड़े शहरों में दिखाई दी है. इसका असर उन शहरों पर भी पड़ा है जहां शोभा (Sobha) कारोबार है.
शोभा (Sobha) ने कहा है, “अपने टिकाऊपन की वजह से हम न केवल इस महामारी के दबाव से उबरने में सफल हुए, बल्कि हमने पहली लहर के वक्त से अपनी रफ्तार को भी बरकरार रखा है.”
हालांकि, कोविड की तीसरी लहर की अनिश्चितता अभी भी हुई है, लेकिन कंपनी को भरोसा है कि अर्थव्यवस्था एक बार फिर से तेजी से वापसी करेगी.
शोभा (Sobha) ने कहा है, “तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन और राज्यों की पाबंदियों को हटाए जाने के साथ ही हमारा मानना है कि हम रिकवरी के रास्ते पर हैं. कोविड ने कुछ चीजों को बदल दिया है. इसमें कुछ पॉजिटिव बदलाव भी हैं, खासतौर पर सर्विसेज सेक्टर को इससे फायदा भी हुआ है. बड़ी संख्या में लोग वर्क फ्रॉम होम, वर्क नियर होम, डिजिटली इनेबल्ड स्पेस और ज्यादा बड़े घरों के कॉन्सेप्ट से रूबरू हो रहे हैं. अचानक हमें अपनी जिंदगी अपने खुद के लिविंग स्पेस के इर्दगिर्द घूमती दिख रही है. ये बदलाव लंबे वक्त तक जारी रहेंगे.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।