Image: Shoppers Stop twitter page, Shoppers Stop ने मंगलवार को कहा था कि उसने अपनी सब्सिडियरी क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स में अपनी हिस्सेदारी को 41.62 करोड़ रुपये में बेच दिया है.
Shoppers Stop Share News: बुधवार को कारोबार के दौरान शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) के शेयर करीब 6 फीसदी उछल गए. कंपनी के इस ऐलान के बाद कि उसने अपनी सब्सिडियरी क्रॉसवर्ड बुकस्टोर (Crossword Bookstores) में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी की बिक्री पूरी कर ली है, शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) के शेयरों में ये तेज उछाल देखने को मिला. शॉपर्स स्टॉप ने क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स (Crossword Bookstores) में अपना स्टेक 41.62 करोड़ रुपये में बेचा है.
कारोबार के दौरान BSE पर शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) के शेयर 5.71 फीसदी चढ़कर 254.55 रुपये पर पहुंच गए. दूसरी ओर, NSE पर कंपनी के शेयर 5.89 फीसदी की तेजी के साथ 254.90 रुपये पर चले गए.
रिटेल चेन शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने मंगलवार को कहा था कि उसने अपनी सब्सिडियरी क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स में अपनी हिस्सेदारी को 41.62 करोड़ रुपये में बेच दिया है.
शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स (Crossword Bookstores) की बिक्री अग्रवाल बिजनेस हाउस (ABH), पुणे के मालिकों दिनेश गुप्ता, आकाश गुप्ता और परिवार को की जा रही है.
जरूरी मंजूरी मिलने के बाद शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) की क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स (Crossword Bookstores) में 51 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री पूरी हो जाएगी. उम्मीद है कि ये प्रक्रिया अगले 15 दिन में पूरी हो जाएगी. कंपनी ने कहा है कि इसके बाद 39 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी की बिक्री की प्रक्रिया अगले 12 महीने में पूरी हो जाएगी.
शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने कहा है, “क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स (Crossword Bookstores) के कारोबार की वैल्यू 41.6 करोड़ रुपये निकली है. एग्रीमेंट के तहत, ABH सभी एसेट्स और ब्रैंड पर मालिकाना हक रखेगा.”