फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के आईपीओ से निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला है. शुक्रवार को लिस्टिंग के दिन इस शेयर ने 18 लोगों को डॉलर मिलिनेयर बना दिया. लिस्टिंग के दिन ही इस शेयर ने इश्यू प्राइस के मुकाबले 65 फीसद से अधिक का रिटर्न दे दिया था. लिस्टिंग के दिन जोमैटो के को-फाउंडर एवं सीईओ दीपिंदर गोयल की संपत्ति 62.4 करोड़ डॉलर (4,650 करोड़ रुपये) पर पहुंच गई थी. दीपिंदर ही नहीं, कंपनी के अन्य को-फाउंडर्स की संपत्ति में भी भारी इजाफा हुआ है.
गोयल की जोमैटो में 5.5 फीसद हिस्सेदारी है. इसमें ईसॉप्स अर्थात इंप्लॉइज स्टॉक ऑप्शन प्लान भी शामिल है. गोयल की तरह ही कंपनी के अन्य बड़े अधिकारियों की संपत्ति में भी भारी इजाफा हुआ है. इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लिस्टिंग के दिन जोमैटो के को-फाउंडर एवं चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गुंजन पाटीदार के शेयरों और ईसॉप्स की कीमत 363 करोड़ रुपये पहुंच गई. वहीं, को-फाउंडर व न्यू बिजनेसेज के प्रुमख मोहित गुप्ता के ईसॉप्स की कीमत भी 195 करोड़ रुपये हो गई।
इसके अलावा सप्लाई फंक्शन के प्रमुख व को-फाउंडर गौरव गुप्ता के स्टॉक ऑप्शंस की कीमत 179 करोड़ रुपये हो गई. को-फाउंडर आकृति चोपड़ा के ईसॉप्स की कीमत 149 करोड़ रुपये पहुंच गई. वहीं, कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अक्षांत गोयल के ईसॉप्स की कीमत 114 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
गौरतलब है कि Zomato के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. इस IPO को 40.38 गुना बोलियां प्राप्त हुई थीं. इस आईपीओ ने कंपनी के बड़े अधिकारियों की बल्ले-बल्ले कर दी. जोमैटो के हेड ऑफ इवेंट्स चैतन्य माथुर के स्टॉक ऑप्शंस की कीमत 67 करोड़ रुपये और ह्यूमन रिसोर्सेज व ऑपरेशंस की वाइस प्रेजिडेंट दामिनी साहनी के स्टॉक्स की संपत्ति 43 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
कंपनी के जिन अधिकारियों के पास ESOP था, उन्हें जमकर फायदा हुआ. बता दें कि ईसॉप के तहत कंपनियां अपने सीनियर अधिकारियों को खास प्रक्रिया के तहत अपने शेयर खरीदने का मौका देती है. सोमवार को भी कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है. सोमवार दोपहर कंपनी का शेयर बीएसई पर 9.81 फीसद या 12.35 अंक की बढ़त के साथ 138.20 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी 1,08,200 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया है.