एक बार फिर निवेशकों के रडार पर Linde India के शेयर आ गए हैं, क्योंकि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में वे तेजी से बढ़े हैं. पिछले पांच सत्रों में स्टॉक में 40% से अधिक की वृद्धि हुई है. गुरुवार के कारोबार के दौरान NSE पर शेयर ने 52 हफ्तों के उच्च स्तर 2,750 को छू लिया था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में यह 2368 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
कोविड-19 की दूसरी लहर में जब हम सब मेडिकल ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे थे, तभी से यह औद्योगिक गैस निर्माता चर्चा में था. यह स्टॉक निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर बन गया है, क्योंकि यह 2021 की शुरुआत से 183% बढ़ा है.
लेकिन इस बार कंपनी अपने ग्रीन हाइड्रोजन बिजनेस की वजह से फोकस में है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा था, “ग्रीन हाइड्रोजन दुनिया का भविष्य है. आज, मैं राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की स्थापना की घोषणा करता हूं, जिसका एक ही मकसद है ग्रीन हाइड्रोजन के लिए विश्व में हम एक नया केंद्र बने और हम सबसे बड़े निर्यातक हो सके.”
लिंडे इंडिया को पहले BOC इंडिया लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, लिंडे Plc का सदस्य है और भारत में अग्रणी औद्योगिक गैस कंपनी में से एक है. यह एक ऐसी कंपनी है, जो हाइड्रोजन के उत्पादन और संसाधन से वितरण और संग्रह के माध्यम से औद्योगिक और उपभोक्ताओं तक आराम से पहुंच सकती है.
हैतोंग के अनुसार ‘ग्रीन हाइड्रोजन’ का इस्तेमाल स्टील प्लांट से पहले फ़र्टिलाइज़र प्लांट करेंगे. स्टील प्लांट में हाइड्रोजन के साथ कोयले को प्रतिस्थापित करना बहुत कठिन है, क्योंकि इसमें हाइड्रोजन बहुत अधिक मात्रा में लगेगा और इतनी बड़ी मात्रा में हाइड्रोजन प्राप्त करने के लिए हाइड्रोजन उत्पादन की एक बड़ी व्यवस्था की आवश्यकता होगी, इसलिए स्टील प्लांट में हाइड्रोजन का इस्तेमाल करने में समय लगेगा. दूसरी ओर, फ़र्टिलाइज़र प्लांट में, इलेक्ट्रोलिसिस के माध्यम से उत्पादित हाइड्रोजन को नाइट्रोजन के साथ मिलाकर अमोनिया बनाया जाता है. इससे प्राकृतिक गैस की खपत भी कम होगी.
वित्तीय मोर्चे पर भी लिंडे इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. जून 2021 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने 72.50 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है, जो पिछले साल के 19.81 करोड़ रुपये की तुलना में बहुत ही अच्छा है. जून 2021 में खत्म हुई तिमाही में ऑपरेशन से 519.17 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है, जो पिछले साल 248.13 करोड़ रुपये से लगभग दुगनी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।