Indusind Bank Share: इंडसइंड बैंक का शेयर सोमवार को करीब 12 फीसद टूट गया. शेयर में यह गिरावट उस खबर के बाद देखने को मिली, जिसके अनुसार बैंक ने 84,000 ग्राहकों को बिना उनकी अनुमति के लोन बांट दिया. आरबीआई के पास जब यह शिकायत पहुंची, तो बैंक ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है. इस निजी बैंक ने शनिवार को यह स्वीकार किया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण मई में ग्राहकों की सहमतF के बिना ही 84,000 लोन बांट दिये गए.
साथ ही बैंक ने लोन एवरग्रीनिंग के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. बैंक ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंजों से यह बात कही थी. दरअसल कुछ व्यक्तियों द्वारा आरबीआई में यह शिकायत की गई थी कि बैंक बिना ग्राहकों की सहमति के लोन बांट रहा है. इस शिकायत में लोन एवरग्रीनिंग की बात कही गई थी. बता दें कि डिफॉल्ट के करीब पहुंच चुके लोन का रिन्यूअल कर नया लोन देना लोन एवग्रीनिंग कहलाता है.
स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते 84,000 लोन बिना ग्राहकों की सहमति के वितरित हो गए. बैंक ने बताया कि दो दिनों में ही उसके फिल्ड कर्मचारियों ने इस बात की जानकारी दे दी थी और फिर गड़बड़ी को फटाफट ठीक किया गया.
इंडसइंड बैंक के शेयर पर इस खबर का सीधा असर पड़ा और यह शेयर सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान करीब 12 फीसद टूट गया. सोमवार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर बीएसई पर बैंक का शेयर 10.27 फीसद या 121.85 अंक की गिरावट के साथ 1066.90 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह कारोबारी सत्र के दौरान न्यूनतम 1042.10 रुपये तक गया.