Share Market Tips: कोरोना संकट के बाद देश की इकोनॉमी में तेजी से होते सकारात्मक बदलाव से कई कंपनियों को बड़ा फायदा मिला है. ऐसे में दलाल स्ट्रीट पर चल रही रैली के बीच कई लोग अपने लिए स्टॉक्स सर्च कर रहे हैं. अगर आप भी अपने पोर्टफोलिओ के लिए कुछ स्टॉक्स सर्च रहे हैं तो आपको बता दें कि फुटवियर की बड़ी कंपनी बाटा इंडिया और रिलैक्सो फुटवियर के स्टॉक्स मार्च 2020 में आई गिरावट के बाद से 125% तक बढ़ गए हैं. इस बढ़ती डिस्पोजेबल इनकम के बीच बाजार पर नजर रखने वालों को लॉन्ग टर्म में इन स्टॉक्स में अब काफी पोटेंशियल दिख रही है.
आपको बता दें बाटा इंडिया का शेयर पिछले साल 24 मार्च को 1,079 रुपये के अपने न्यूनतम लेवल से 12 अगस्त को 55% उछलकर 1675 रुपये पर पहुंच गया है दूसरी ओर इसी अवधि के दौरान रिलैक्सो फुटवियर 125.73% बढ़कर 1,162 रुपये हो गया.
जानिए कैसे रहे हैं कंपनी के रिजल्ट्स
फुटवियर की बड़ी कंपनी बाटा इंडिया का 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा 69.47 करोड़ रुपये रहा है. इसने साल 2020-21 की समान अवधि में 100.88 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. इसी दौरान कंपनी का रेवेन्यू लगभग दोगुना होकर 267.04 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 135.07 करोड़ रुपये था.
बाटा इंडिया के मुताबिक कोविड -19 संक्रमण की दूसरी लहर और आगामी लॉकडाउन के कारण रिटेल स्टोर्स में बिक्री काफी हद तक कम हो गयी थी. हालांकि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिक्री में थोड़ी बहुत मजबूती जरूर बनी रही थी.
वहीं, दूसरी ओर रिलैक्सो फुटवियर्स ने पिछले महीने जून 2021 में समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट में 27.83% की तेज़ी के साथ 30.96 करोड़ रुपये की ग्रोथ दर्ज की. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 24.22 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट पोस्ट किया था. इसी दौरान कंपनी का रेवेन्यू 36.73 % बढ़कर 497.13 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 363.58 करोड़ रुपये था.
कौन सा स्टॉक खरीदें, जानिए क्या कहती है ब्रोकरेज फर्म
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज 1,925 रुपये के लक्ष्य के साथ बाटा इंडिया पर पॉजिटिव है, जो अपने करंट मार्केट प्राइस से लगभग 15% ऊपर है. पहले की एक रिपोर्ट में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा था कि बाटा के पास वित्त वर्ष 2021 तक 1093 करोड़ रुपये के सरप्लस कैश के साथ एक अच्छी बैलेंस शीट है. अपनी मजबूत ब्रांड वैल्यू , पैन इंडिया रिटेल रीच और अपनी मजबूत फाइनेंशियल कंडीशन के चलते बाटा इंडिया छोटे फुटवियर निर्माताओं द्वारा सामना किए जा रहे तनाव से लाभ उठाने के लिए सहायक के रूप में कार्य करेगी, जिससे बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने का अवसर बढ़ेगा.
फिलिप कैपिटल ने भी बाटा पर 1,930 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीदारी करने की राय दी है. ब्रोकरेज ने हाल ही में वॉल्यूम ग्रोथ के आधार पर स्टॉक को ‘बाय’ में अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है टीकाकरण अभियान, मांग में आई तेज़ी और स्कूलों के फिर से खुलने से कंपनी को अच्छा लाभ होगा.
फिलिप कैपिटल के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2021 की वार्षिक रिपोर्ट का हमारा एनालिसिस हमें विश्वास दिलाता है. डिपार्टमेंट स्टोर्स में एंट्री, फ्रैंचाइज़ी स्टोर्स को बढ़ाना , होलसेल चैनल पर फोकस करना और ओमनी चैनल में निवेश करना जैसे उपायों के नतीजे दिखने लगे हैं. कंपनी के द्वारा किया गया प्रोडक्ट इनोवेशन , मार्केट इनिशिएटिव , एक नया ब्रांड एंबेसडर, और लॉयल्टी प्रोग्राम से कंपनी को ग्रो करने में काफी हेल्प मिली है.
दूसरी ओर, एलारा कैपिटल ने रिलैक्सो पर 1,229 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ ‘एक्यूमुलेट’ करने की सलाह दी है. एलारा कैपिटल का कहना है कि कंपनी की मजबूत मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और एक बड़े कंज्यूमर बेस को देखते हुए लॉन्ग टर्म में रिलेक्सो में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने रिलैक्सो पर 1,330 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीदारी करने की राय दी है. रिलैक्सो भारत की लीडिंग फुटवियर निर्माता कंपनी है, जो प्रति दिन 7.5 लाख जोड़े बनाने की क्षमता का दावा करती है. कंपनी अपने मजबूत ब्रांड पोर्टफोलियो (‘Flite’, ‘Bahamas’, ‘Sparx’, ‘Relaxo) के साथ ओपन फुटवियर स्पेस में एक प्रमुख कंपनी है.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक रिलेक्सो ने पिछले पांच वर्षों में लगभग 37% सीएजीआर की ग्रोथ के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में वह कंपनी को ले कर पॉजिटिव हैं. उनके मुताबिक आने वाले समय में रिलेक्सो अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।