Share Market Tips: दलाल स्ट्रीट पर मेटल शेयरों में चल रही मौजूदा रैली के बीच राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के साथ राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) और बसंत माहेश्वरी (Basant Maheshwari) सहित दिग्गज निवेशकों के नाम सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sail) के टॉप 500 शेयरधारकों की सूची में दिखाई दिए हैं.
स्टील सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों से पता चला है कि राधाकिशन दमानी और उनके परिवार के सदस्यों के पास 30 जून को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 2 करोड़ से अधिक शेयर थे. दूसरी तरफ बसंत माहेश्वरी एचयूएफ और बसंत माहेश्वरी के पास कुल 79.40 लाख शेयर थे.
इससे पहले 15 जुलाई को नवीनतम शेयरधारिता पैटर्न से पता चला था कि राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 5.75 करोड़ शेयर या 1.39 फीसद हिस्सेदारी थी. इससे पिछली तिमाहियों में वे कंपनी के प्रमुख शेयरधारकों में शामिल नहीं थे.
स्टॉक परफॉर्मेंस
सेल का शेयर 31 दिसंबर, 2020 के 74.10 रुपये के मुकाबले 28 जुलाई को 80% से अधिक उछलकर 134 रुपये पर पहुंच गया. दूसरी तरफ इसी अवधि के दौरान बीएसई मेटल इंडेक्स 73% चढ़ा. टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, वेदांता और जिंदल स्टील एंड पावर सहित अन्य दिग्गज मेटल कंपनियों के शेयरों में 57% से 112% YTD के बीच ग्रोथ हुई.
यह बेहतर प्रदर्शन बढ़ी कीमतों, मजबूत वैश्विक मांग और चीन से आपूर्ति पक्ष की बाधाओं के कारण है. इस सेक्टर के कई शेयर अपने जीवनकाल के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं और वैल्यूएशन बुक वैल्यू के दोगुने को छू रही है. जबकि अधिकांश विश्लेषकों का कहना है कि इस क्षेत्र में कई टेलविंड हैं, लेकिन कुछ इसे तर्कहीन उत्साह के रूप में देखते हैं.
जानिए झुनझुनवाला ने क्या कहा
जून में राकेश झुनझुनवाला ने सीएनबीसी टीवी18 के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि कमोडिटी सुपरसाइकिल अभी शुरू हुई है और यह कम से कम 6-7 साल तक यहां रहेगी। उन्होंने कहा, “मैं कमाई और वैल्यूएशन के मामले में मेटल शेयरों को लेकर बेहद बुलिश हूं। स्टील के शेयर 5 गुना अर्निंग पर वैल्यूड हैं और लोग अभी भी इन नामों पर संदेह करते हैं.”
बाजार के यह दिग्गज पूरे पीएसयू पैक के साथ-साथ हेल्थकेयर फर्मों पर भी पॉजिटिव हैं. उनका मानना है कि सरकार विनिवेश को लेकर काफी गंभीर है। झुनझुनवाला ने कह, “सरकार दृढ़ निश्चयी है और मैं बैंकों और तथाकथित अक्षम बैंकों पर भी आशावादी हूं, चाहे वे सार्वजनिक क्षेत्र में हों। आप कमाई में सबसे बड़ा उछाल देख सकते हैं.”
ब्रोकरेज व्यू
13 जुलाई को अपनी रिपोर्ट में, स्पार्क कैपिटल (Spark Capital) ने कहा कि स्टील की कीमतें पिछले चक्र की तुलना में $100- $150 ऊपर $650- $700 पर ट्रेड करेगी. ब्रोकरेज ने कहा, “हम 20 वर्षों के उच्च क्षमता उपयोग स्तर 80 फीसद के साथ उच्च लागत की उम्मीद करते हैं. इससे कीमतें उच्च रहेंगी. इसके अलावा चीन की लागत संरचना कम से कम $150 प्रति टन अधिक है और अंतर पूरी तरह से कम नहीं हो सकता है.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।