Share Market Tips: आपको बता दें पिछले डेढ़ वर्षों के दौरान घरेलू इक्विटी बाजार में कम से कम 45 आईपीओ( IPO) अब तक आ चुके हैं. इनमें से ज्यादातर IPO में रिटेल सेगमेंट द्वारा भारी मांग देखी गई और कई गुना अधिक ओवर सब्सक्राइब्ड किया गया. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) के मुताबिक इन आईपीओ की मांग नए युग की कंपनियों के शुरुआती चरण में विभिन्न क्षेत्रों से सूचीबद्ध होने के कारण थी. जिनमें लंबी अवधि में अच्छी ग्रोथ मिलने की संम्भावना है. इनमें से ज्यादातर कंपनियां अपनी फेयर वैल्यू पर लिस्ट हुईं हैं. जिनमें आने वाले वर्षों में और ग्रोथ मिलने की संम्भावना है. मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने आठ कंपनियों को शार्ट लिस्ट किया है जो आगे चलकर अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं. आइये एक नज़र डालते हैं.
1 – ज़ोमैटो (Zomato) ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म को फर्स्ट-मूवर एडवांटेज मिला हुआ है. इसने पूरे भारत में एक मजबूत ब्रांड नाम और रिकॉल बनाया है. रेडसीर की मानें तो भारत में फूड सर्विस मार्किट CY19-25 में 9% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. इस प्रकार यह क्षेत्र जोमैटो के विकास के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करता है.
2 – ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) ग्लैंड फार्मा इंजेक्टेबल दवाएं बनाने वाली कंपनी है. यह कंपनी भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा समेत 60 देशों में अपने प्रोडक्ट बेचती है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल को वित्त वर्ष 2021-2023 में सेल्स 24% और PAT CAGR 25% रहने की उम्मीद है.
3 – सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिजन फोर्जिंग (Sona BLW Precision Forgings) सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स ईवी सेगमेंट पर जोर देने के साथ ग्लोबल स्तर पर प्रमुख ऑटो कंपोनेंट निर्माताओं में से एक है. FY18-21 में, SBPFL का रेवेन्यु EBITDA और अडजस्टेड नेट प्रॉफिट क्रमशः 36%, 37% और 39% की मजबूत CAGR से बढ़ा है. ऐसे में यह कंपनी आने वाले सालो में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है.
4- क्लीन साइंस एंड टेक (Clean Science & Tech ) क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ग्लोबल मार्केट में अग्रणी कैमिकल निर्माताओं में से एक है, जो ग्रीन कैमिकलों के विकास पर केंद्रित है. मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, कंपनी ग्रीन कैमिकल, विभिन्न उत्पाद पोर्टफोलियो और उद्योग-अग्रणी मार्जिन के साथ मजबूत वित्तीय, रिटर्न अनुपात और ईएसजी पर एक मजबूत फोकस के साथ है. बीते वर्षों में क्लीन साइंस एंड टेक के रेवेन्यु सहित EBITDA और PAT में 28%, 52% और 60% CAGR की वृद्धि हुई है.
5-नज़ारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) कंपनी भारत में और अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका जैसे उभरते और विकसित वैश्विक बाजारों में उपस्थिति के साथ एक अग्रणी, इंडिया बेस्ड, गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया पर आधारित प्लेटफॉर्म है. नज़ारा उस अवसर का लाभ उठाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है जो इंटरैक्टिव मोबाइल गेम, ईस्पोर्ट्स सामग्री और गेमिफाइड अर्ली लर्निंग ऐप उपलब्ध कराता है.
6-एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies) एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTL) राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं के लिए असेंबलियों का निर्माण करती है. बीते वर्षों में MTL का रेवेन्यु, EBITDA और PAT क्रमशः 16%, 35% और 140% की CAGR से बढ़ा है. मोतीलाल ओसवाल को इस कंपनी पर उत्पाद पोर्टफोलियो और मजबूत ग्राहक संबंध के चलते भरोसा है.
7- स्टोव क्राफ्ट (Stove Kraft) स्टोव क्राफ्ट विभिन्न ब्रांडों के तहत किचन सॉल्यूशन की एक अच्छी और विस्तृत श्रृंखला बनाती है. ये रसोई से संबंधित सामानों के लिए एक विशेष भागीदार के रूप में कार्य करती है. इसके उत्पादों में कुकवेयर और खाना पकाने के उपकरण शामिल हैं, जबकि घरेलू सामानों में हाल ही में पेश किए गए एलईडी बल्ब, ऑक्सीमीटर आदि शामिल हैं. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 30.90% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि हासिल की है.
8- न्यूरेका (Nureca) न्यूरेका एक कंपनी है जो “डॉ ट्रस्ट” ब्रांड के तहत होम हेल्थकेयर और वेलनेस उत्पादों के कारोबार में लगी हुई है. यह ग्राहकों को उनके लाइफ स्टाइल में सुधार करने के लिए पुरानी बीमारियों और अन्य बीमारियों से बचाव में मदद करने के लिए प्रोडेक्ट के साथ सक्षम बनाती है. यह ई-कॉमर्स कंपनियों और रिटेल विक्रेताओं जैसे ऑनलाइन चैनल पार्टनर के द्वारा प्रोडेक्ट बेचने वाली एक पहली डिजिटल कंपनी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।