Stock Market Strategy for Wednesday: शेयर मार्केट में जारी है तेजी, आज क्या हो आपकी रणनीति

Share Market Trends: ट्रेडिंग के दौरान उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहा. आखिरी आधे घंटे में हुई खरीदारी ने दोनों इंडेक्स को उच्चतम स्तर पर बंद कराया

share market sensex and nifty close at all time high

BSE का सेंसेक्स 0.38% की बढ़त के साथ 55,792.27 पर बंद हुआ. वहीं, NSE का निफ्टी 0.31% चढ़कर 16,614.60 पर पहुंच गया

BSE का सेंसेक्स 0.38% की बढ़त के साथ 55,792.27 पर बंद हुआ. वहीं, NSE का निफ्टी 0.31% चढ़कर 16,614.60 पर पहुंच गया

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई स्तर पर बंद हुए. व्यापार के लगातार चौथे दिन इनमें बढ़त देखने को मिली. बाजार की कमजोर शुरुआत होने के बावजूद आज ऐसा हुआ है. ट्रेडिंग के दौरान उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहा. आखिरी आधे घंटे में हुई खरीदारी ने दोनों इंडेक्स को उच्चतम स्तर पर बंद कराया.

फार्मा, IT और FMCG के दम पर बाजार में तेजी देखने को मिली. BSE का सेंसेक्स 209.69 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,792.27 पर बंद हुआ. वहीं, NSE का निफ्टी 51.55 पॉइंट या 0.31 फीसदी चढ़कर 16,614.60 पर पहुंच गया. मेटल और बैंक लाल निशान में बंद हुए. फार्मा, IT और FMCG टॉप गेनर रहे. सेक्टरों के बीच S&P BSE इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी 2.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे बड़ा गेनर रहा.

टाटा कंज्यूमर, सन फार्मा, पावर ग्रिड और सिप्ला भी ब्लू चिप टॉप परफॉर्मरों में शामिल रहे. वहीं, HDFC बैंक में 1.07 फीसदी के साथ सबसे खराब परफॉर्मर रहा. ICICI बैंक, मारुति, टाटा मोटर्स और आइकर मोटर भी खराब प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहे.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है, ‘वैश्विक बाजारों की अस्थिरता के बीच घरेलू बाजार में भी उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा. ग्लोबल इंफेक्शन रेट बढ़ने और चीनी सरकार की ओर से इंटरनेट सेक्टर पर लगाम कसे जाने के कारण निवेशकों के बीच चिंता बनी हुई है. हालांकि IT, फार्मा और FMCG जैसे मजबूत सेक्टरों के दमदार प्रदर्शन से सूचकांकों का कारोबार उछाल के साथ बंद हुआ.’

बुधवार को कैसा हो सकता है बाजर

कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च के टेक्निकल रिसर्च हेड आशीष बिस्वास का कहना है कि मंगवार को कुछ ऊपर-नीचे होने के साथ बाजार में निफ्टी 50 इंडेक्स का स्तर 16,500 पर बरकरार रखने की कोशिशें होती दिखीं. शॉर्ट-टर्म मार्केट में इसे 16,500 के ऊपर बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा. अगर यह करने में असमर्थ रहे, तो मार्केट में इसे 16,350 के स्तर तक गिरता हुआ देखा जा सकता है.

Published - August 17, 2021, 07:19 IST