शेयर बाजार (share market) बुधवार को कमजोरी के साथ खुले. BSE का सेंसेक्स (Sensex) 371.06 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,296.54 के स्तर पर खुला. NSE के निफ्टी (Nifty) ने 90.65 अंक या 0.51 फीसदी फिसलकर 17,657.95 के साथ शुरुआत की. बाद में कुछ बढ़त के साथ करीब 10 बजे सेंसेक्स 59361.32 और निफ्टी 17670.80 पर ट्रेड करते दिखे.
शुरुआती ट्रेड में करीब 1501 शेयरों में बढ़त देखने को मिली. वहीं, 1119 स्टॉक्स लुढ़के और 135 में कोई बदलाव नहीं हुआ. ICICI बैंक 1.61 प्रतिशत टूटकर सेंसेक्स पर सबसे खराब प्रदर्शन वाला स्टॉक रहा. इसके बाद टेक महिंद्रा (-1.46%), HDFC बैंक (-1.35%), बजाज ऑटो (-1.24%), कोटक बैंक (-1.04%) और मारुति (-1.03%) सबसे कमजोर शेयर रहे.
उधर, पावरग्रिड 1.17 प्रतिशत चढ़कर सूचकांक पर टॉप गेनर रहा. इसके अलावा अल्ट्रा टेक सीमेंट (0.74%), सनफार्मा (0.57%), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.52%), टाटा स्टील (0.45%), नेस्ले इंडिया (0.37%) और भारती एयरटेल (0.17%) भी हरे निशान में दिखे.
BSE के ऑटो इंडेक्स ने एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की. इसमें मदरसन सुमी 2.06 प्रतिशत फिसलकर सबसे खराब प्रदर्शन वाला स्टॉक रहा. निफ्टी का बैंक इंडेक्स भी 1.38 फीसदी लुढ़का है. इंडसइंड बैंक 4.01 फीसदी नीचे खिसककर टॉप लूजर रहा.
Published - September 29, 2021, 10:23 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।