Share Market: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) शुक्रवार को दिवाली बाली प्रतिपदा के कारण बंद हैं. मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट्स भी शुक्रवार को बंद हैं. साथ ही फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट्स में भी शुक्रवार को कोई गतिविधि नहीं होगी. बता दें कि बाजार ने संवत 2078 में मजबूत शुरुआत की है. दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग ट्रेंडिंग में बेंचमार्क सूचकांकों में करीब आधा फीसद का उछाल दर्ज हुआ है.
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली. निवेशकों ने संवत 2078 को शुभ बनाने के लिए बाजार में कल मुहूर्त की खरीदारी की. इसके चलते सेंसेक्स 0.49 फीसद या 295.70 अंक की बढ़त लेकर 60,067.62 पर बंद हुआ. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर और चार शेयर लाल निशान पर थे.
वहीं, निफ्टी मुहूर्त ट्रेडिंग में 0.49 फीसद या 87.60 अंक की बढ़त लेकर 17,916.80 अंक पर बंद हुआ. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान पर, 10 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक उछाल महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.87 फीसद और आईटीसी में 1.82 फीसद दर्ज हुई. वहीं, निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आयशर मोटर्स में 5.87 फीसद और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.94 फीसद दर्ज हुई.