मुंबई स्थित फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप आनंद राठी की यूनिट आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth) का आईपीओ (IPO) 2 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए अपना प्राइस बैंड तय कर लिया है. कंपनी ने 530 से 550 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है, जिसका फेस वैल्यू 5 रुपये है. ये 6 दिसंबर को बंद हो जाएगा. आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज की वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी भारत में सबसे बड़ी नॉन-बैंक वेल्थ मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है. कंपनी का लक्ष्य है कि इस ऑफर के जरिए ऊपरी प्राइस बैंड पर 660 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे.
आईपीओ पूरी तरह 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल है. आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज 92.9 लाख तक इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी. जबकि, दूसरे प्रमोटर्स प्रत्येक 3.75 लाख तक के शेयर बेचेंगे. ऑफर में कंपनी के कर्मचारियों के लिए 2.5 लाख इक्विटी शेयरों का रिजर्वेशन किया गया है. कर्मचारियों को ये शेयर फाइनल इश्यू प्राइस के 25 रुपये डिस्काउंट पर मिलेंगे.
निवेशक न्यूनतम 27 इक्विटी शेयरों में बोली लगा सकते हैं. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 351 शेयरों के लिए 1,93,050 रुपये में आवेदन कर सकता है. वहीं आपको बता दें कि ये इश्यू शुद्ध ओएफएस है, इसलिए आईपीओ की कोई भी राशि कंपनी के खाते में नहीं जाएगी.
रिटेल निवेशकों की बात करें तो इसमें कुल प्रस्ताव का 50% से अधिक क्वालिफाइड इंस्टयूशनल बायर्स के लिए रिजर्व नहीं किया गया है. रिटेल निवेशकों के लिए 35% तक और बाकी 15% गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए रिजर्व किया गया है.
शेयर अलॉटमेंट 9 दिसंबर 2021 तक तय होगी और असफल निवेशकों को 10 दिसंबर 2021 तक अपने बैंक अकाउंट्स में रिफंड मिल जाएगा, जबकि सफल निवेशकों को 13 दिसंबर 2021 तक अपने डीमैट अकाउंट्स में शेयर मिलेंगे.
बीएसई और एनएसई पर इक्विटी शेयरों में ट्रेडिंग 14 दिसंबर 2021 से शुरू होगी. कंपनी ने 1 दिसंबर को इनीशियल शेयर सेल से पहले 19 एंकर इन्वेस्टर्स से 193.87 करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी, उसने एंकर इन्वेस्टर्स को 550 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 35.25 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए थे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।