घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को दिखी बंपर बढ़त के बाद कुछ गिरावट के साथ हरे निशान में बंद हुए. शुरुआती ट्रेड में सेंसेक्स ने पहली बार 60 हजार का आंकड़ा पार किया. बाद में कुछ गिरकर यह अंत में 163.11 अंक या 0.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 60,048.47 के स्तर पर बंद हुआ. सूचकांक का यह ऑल टाइम क्लोजिंग हाई है.
उधर, निफ्टी 30.2 अंक या 0.17 फीसदी चढ़कर क्लोजिंग के समय 17,853.20 पर रहा. मार्केट पर करीब 1286 शेयर शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए. 1894 में गिरावट देखने को मिली और 152 में कोई बदलाव नहीं हुआ.
एशियन पेंट्स, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), HCL टेक्नॉलजीज और HDFC बैंक निफ्टी के टॉप गेनर में रहा. वहीं, टाटा स्टील, JSW स्टील, स्टेट बैंक (SBI), डिवीज लैब्स और एक्सिस बैंक का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.
BSE का मिडकैप इंडेक्स एक प्रतिशत टूटकर बंद हुआ. स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.3 फीसदी लुढ़का.
IT, ऑटो और रियलटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. मेटल, FMCG, PSU बैंक और पावर में एक से दो प्रतिशत की गिरावट आई.
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी के ऑटो इंडेक्स का प्रदर्शन बढ़िया रहा. यह 0.54 प्रतिशत चढ़कर 10429.05 के स्तर पर बंद हुआ.
महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप परफॉर्मर रहा. इसके बाद आयशर मोटर्स (2.59%), मारुति सुजुकी (1.54%), बालकृष्ण इंडस्ट्रीज ((0.29%) और बजाज ऑटो (0.28%) सेक्टर के टॉप गेनर रहे.
उधर, भारत फोर्ज 1.9 पर्सेंट की गिरावट के साथ सबसे अधिक टूटने वाला स्टॉक रहा. एक्साइड इंडस्ट्रीज (1.4%), अशोक लेलैंड (1.13%), टाटा मोटर्स (1.1%) और TIINDIA (1.07%) खराब प्रदर्शन वाले शेयर रहे.
निफ्टी के कुल 50 इंडेक्स में से 21 हरे निशान में बंद हुए. बचे हुए 29 लाल निशान में रहे. सूचकांक पर सबसे अधिक वोडाफोन आइडिया (VIL), जी एंटरटेनमेंट (ZEEL), यस बैंक (YESBANK), भारती एयरटेल (BHARTIARTL) और इंडस टावर्स (INDUSTOWER) में ट्रेडिंग देखने को मिली.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।