रिस्की बेट्स को कहें अलविदा, पोर्टफोलियो को साफ करने का समय

"निवेशकों को फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग शेयरों को होल्ड करना चाहिए गिरावट के समय उन्हें और लेना जारी रखना चाहिए."

core and satellite portfolio, mutual funds, invest, investment

निवेशकों को एक मैनेजमेंट शैली का चयन करना चाहिए जो पोर्टफोलियो मैनेजमेंट का अधिकतम लाभ उठाने के लिए उनके निवेश पैटर्न से मेल खाता हो

निवेशकों को एक मैनेजमेंट शैली का चयन करना चाहिए जो पोर्टफोलियो मैनेजमेंट का अधिकतम लाभ उठाने के लिए उनके निवेश पैटर्न से मेल खाता हो

मार्केट में तेजी का रुख है. 16 जुलाई को सेंसेक्स ने 53,290 के अपने ऑल टाइम हाई को हिट किया. मार्केट वैल्युएशन एक्सपेंसिव होने की वजह से नेगेटिव खबरों से करेक्शन होने की पूरी संभावना है. कोविड -19 की तीसरी लहर की आशंका के चलते इस हफ्ते के शुरू के दो दिनों में 1,000 पॉइंट का करेक्शन देखने को मिला. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह आपके पोर्टफोलियो को साफ-सुथरा करने का सही समय है – जोखिम भरे दांवों को अलविदा कहना चाहिए, जो आपको प्रॉफिट दे भी सकते हैं या नहीं भी, क्वालिटी शेयर्स से चिपके रहे यानी उन्हें होल्ड करें.

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी रिसर्च, अजीत मिश्रा ने कहा “मार्केट में अभी तक कोई डायरेक्शनल मूव नजर नहीं आ रहा. हाल का सेलिंग प्रेशर मुख्य रूप से कमजोर ग्लोबल संकेतों के साथ-साथ तेजी से फैल रहे डेल्टा वेरिएंट पर चिंता की वजह से है. इसके अलावा, कमाई के मौसम की शुरुआत भी अब तक बहुत उत्साहजनक नहीं है”

मिश्रा को लगता है कि निवेशकों को गिरावट पर फंडामेंटली मजबूत शेयरों को होल्ड और जमा करना जारी रखना चाहिए, उनके पास पेनी स्टॉक में निवेश करने वालों के लिए एक सलाह भी है.

उन्होंने कहा “जो लोग अपने पोर्टफोलियो में पेनी स्टॉक रखते हैं या जो स्टॉक लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें अपने पोर्टफोलियो से बाहर कर देना चाहिए क्योंकि अगर यह गिरावट आगे बढ़ती है तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है”

पोर्टफोलियो का सफाई अभियान

सभी होल्डिंग्स को एक बार में बेचना सही आयडिया अच्छा नहीं है और आंशिक रूप से मुनाफावसूली करनी चाहिए. उन शेयरों को फिल्टर करें जो तेजी से बढ़े हैं. बढ़ने वाले स्टॉक और सेक्टर की पूरी रिसर्च करें.

उन्होंने कहा, ‘हमें देखना होगा कि किन शेयरों में सबसे ज्यादा प्रॉफिट हुआ है. उस सेक्टर पर की गई रिसर्च के आधार पर, और यदि सेक्टर अच्छा कर रहा है तो हम होल्ड कर सकते हैं, वरना हम प्रॉफिट बुक करके निकल सकते हैं. यहां तक कि खास स्टॉक्स में भी, आप इसे छोटे लॉट में सेल कर सकते हैं और आपकी रिसर्च के आधार पर दूसरे शेयरों को  भी उनकी क्वांटिटी देखकर बेचा जा सकता है. हालांकि, स्टॉक की डंपिंग नहीं होनी चाहिए और उन्हें पूरी तरह से नहीं बेचा जाना चाहिए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व अध्यक्ष एस रवि ने कहा, शेयरों की डंपिंग से अच्छे रिजल्ट नहीं मिलेंगे.

ऑटोमेटिड टूल

सैमको सिक्योरिटीज ने एक टूल बनाया है – पोर्टफोलियो क्वालिटी स्कोर – जो एक इन्वेस्टर की होल्डिंग्स को दो सेक्शन में डिवाइड करता है – i) स्टॉक जो मजबूत हैं (गुड क्वालिटी बिजनेस), और ii) स्टॉक जिन्हें आपका अटेंशन चाहिए (खराब क्वालिटी बिजनेस).

सैमको सिक्योरिटीज में स्टॉकबास्केट के हेड पारस मटालिया ने कहा “ग्राहक अपने खराब क्वालिटी स्टॉक को दो क्लिक में स्टॉकबास्केट पर अवेलेबल ग्रेट बिजनेस एक्सपर्ट- क्रिएटिड पोर्टफोलियो में बदल सकते हैं, जहां हम मैनेज्ड पोर्टफोलियो प्रोवाइड करते हैं. यह स्मार्ट स्विच खराब क्वालिटी वाले शेयरों को खत्म करने में मदद करता है जो पोर्टफोलियो को कमजोर बना रहे हैं और एसेट को कम कर रहे हैं”

हालांकि, आपके द्वारा की गई रिसर्च का कोई विकल्प नहीं है. ऐप कुछ हद तक आपकी मदद कर सकते हैं, लेकिन अल्टीमेटली आपके द्वारा की गई रिसर्च से आपको सबसे ज्यादा फायदा होगा.

एस रवि ने कहा “पोर्टफोलियो पर डिसीजन लेने से पहले काफी रिसर्च की जानी चाहिए. मार्केट में ऐसी एप्लीकेशंस हो सकती हैं जो रिकमेन्डेशन प्रोवाइड करें लेकिन वो मोस्ट प्रूडेंट नहीं हैं. ऐप यूज करने के बजाय, मार्केट में अपना होमवर्क करने की सलाह दी जाती है क्योंकि यहां डायरेक्ट सेलिंग की सुविधा है”

रिसर्च के बाद अब एक्शन लेने का समय है. जैसे-जैसे बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच रहे हैं, उन शेयरों को अलविदा कहने का समय आ गया है, जिनमें अचानक तेजी आई है.

Published - July 23, 2021, 08:38 IST