सांसेरा इंजीनियरिंग (Sansera Engineering) के IPO (initial public offer) पर बुधवार को 1.23 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. कंपनी ने 1.21 करोड़ शेयर ऑफर में पेश किए हैं. स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, इश्यू 1.02 गुना सब्सक्राइब किया गया है.
IPO 14 सितंबर को खुला था और इसे सब्सक्राइब करने की आज (16 सितंबर) आखिरी तारीख है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 734 रुपये प्रति शेयर से 744 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशक कम से कम 20 शेयरों के लिए और फिर उसके गुणकों में बोलियां लगा सकते हैं.
सांसेरा का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसके लिए कंपनी के मौजूदा शेयरधारक – क्लाइंट इबीन, CVCIGP II एंप्लॉयी इबीन, एस शेखर वासन, उन्नी राजगोपाल के, एफ आर सिंघवी और डी देवराज, 1,282.98 करोड़ रुपये की पेशकश कर रहे हैं.
ऑफर के बदले कंपनी को सीधे तौर पर पैसे नहीं मिलेंगे. पूरा ऑफर स्टॉक्स बेचने वाले शेयरधारकों को मिलेगा.
प्रमोटरों के पास सांसेरा के कुल 2,25,58,375 शेयर हैं, जो ऑफर पेश किए जाने और पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल से पहले का 41.98 प्रतिशत है. IPO के बाद की शेयरहोल्डिंग करीब 34.96 फीसदी रहने का अनुमान है.
IPO पेश करने से पहले सांसेरा इंजीनियरिंग ने 13 सितंबर को एंकर इन्वेस्टर्स को 744 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 51,35,162 स्टॉक आवंटित किए थे. यानी, कुल 3,82,05,60,528 रुपये के शेयर उसने निवेशकों को सौंपे थे.
सांसेरा इंजीनियरिंग जटिल और क्रिटिकल प्रिसीजन से तैयारी किए जाने वाले इंजीनियर्ड कंपोनेंट्स की उत्पादक है. यह ऑटोमोटिव और नॉन-ऑटोमोटिव सेक्टरों के लिए उत्पादन करती है. ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए कंपनी मशीन से तैयार किए गए कंपोनेंट बनाती है, जैसे कि कनेक्टिंग रॉड, रॉकर आर्म, क्रैंकशिफ्ट, गियर शिफ्टर फॉर्क, स्टेम कॉम्प.
इसी तरह यह टू-व्हीलर, पैंसेजर और कमर्शियल व्हीकल के इंजन, ट्रांसमिशन, सस्पेंशन, ब्रेक जैसे हिस्सों में लगने वाले एल्युमिनियम के पुर्जे भी तैयार करती है.
वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को 107.99 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इसकी कुल आय 1,549.27 करोड़ रुपये रही थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।