Sansera Engineering IPO News: शेयर बाजार से निवेशकों को कमाई का मौका देने के लिए एक ओर कंपनी IPO लेकर आ रही हैं. वाहन कलपुर्जा कंपनी संसेरा इंजीनियरिंग का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 14 सितंबर को खुलकर 16 सितंबर को बंद होगा. कंपनी ने अपने 1,283 करोड़ रुपये के IPO के लिए 734-744 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. एंकर निवेशक 13 सितंबर को कंपनी के शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.
कंपनी ने बुधवार को बताया कि यह IPO पूरी तरह प्रवर्तकों तथा निवेशकों की ओर से बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में होगा. इसमें कुल 1,72,44,328 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर IPO से 1,283 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. OFS में शेयर की पेशकश करने वाले मौजूदा निवेशकों में Client Ebene, CVCIGP II Employees Ebene और प्रमोटर (एस शेखर वासन, उन्नी राजगोपाल के, एफ आर सिंघवी और डी देवराज) शामिल हैं.
इस इश्यू के लिए 734-744 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, यानि आपको IPO के लिए 20 शेयरों का लॉट साइज खरीदना होगा. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट के लिए निवेशकों को 14,880 रुपये का निवेश करना होगा. आपको 14 से 16 सितंबर तक आवेदन करना होगा. इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है.
संसेरा इंजीनियरिंग ऑटोमोटिव व नॉन-ऑटोमोटिव सेक्टर्स के लिए कांप्लेक्स और क्रिटिकल प्रेसिशन इंजीनियर्ड कंपोनेंट्स तैयार करती है. इस समय कंपनी के पास देशभर में 15 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स हैं जिसमें से 9 बैंगलोर में हैं. बेंगलुरु के अलावा कंपनी के प्लांट कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और गुजरात में हैं. इसका एक प्लांट स्वीडन मंग भी है. कंपनी अपना 65 फीसदी रेवेन्यू भारत से लाती हैं, इसके अलावा 35 फीसदी दूसरे देशों से आता है.
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,572.36 करोड़ रुपये रही थी. नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हुई थी और यह 109.86 करोड़ रुपये का था.
कंपनी ने इस साल जून 2021 में इस IPO के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर्स पेश किए थे और सेबी ने इश्यू लाने के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में मंजूरी दी थी.
बता दें कंपनी ने इससे पहले की करीब साल 2018 में IPO के लिए पेपर्स जमा किए थे, लेकिन उस समय पर कंपनी को मंजूरी नहीं मिली थी. आपको बता दें IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज, IIFL सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी लीड मैनेजर हैं.