RNESL: रिलायंस समूह की फर्म रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर ने स्टर्लिंग और विल्सन सोलर के 4.91 करोड़ शेयरों को 1,840 करोड़ रुपये से अधिक में हासिल करने के लिए 375 रुपये प्रति शेयर की पेशकश की है. स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि 4.91 करोड़ शेयरों में 25.9 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी या स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लिमिटेड में संपूर्ण सार्वजनिक हिस्सेदारी है. ओपन ऑफर के ड्राफ्ट लेटर के मुताबिक, रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (RNESL) के अलावा, रिलायंस ग्रुप की अन्य कंपनियां जो कंसर्ट (PAC) में काम कर रही हैं, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड हैं.
फाइलिंग के अनुसार, रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड ने “एक रुपये के अंकित मूल्य के 4,91,37,420 पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए खुली पेशकश के प्रस्ताव का मसौदा पत्र जारी किया है, जो पूरे सार्वजनिक शेयरधारिता का प्रतिनिधित्व करता है.
स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लिमिटेड की उभरती वोटिंग कैपिटल का 25.90 प्रतिशत ” रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PAC 1) और रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड (PAC 2) के साथ मिलकर सार्वजनिक शेयरधारकों से शेयरों का अधिग्रहण किया जाएगा.
Published - October 27, 2021, 04:04 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।