अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में सोमवार को 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इस दौरान आरआईएल के शेयरों ने नया हाई बनाया है. RIL के शेयरों में तेजी के चलते ही आज निफ्टी में उछाल देखा जा रहा है. इससे पहले शुक्रवार को भी RIL के शेयरों में 4% की तेजी आई थी. आपको बता दें कि बीते दिनों RIL की सोलर पावर यूनिट ने REC सोलर और स्टर्लिंग एंड विल्सन में हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया था. इसके बाद आज आरआईएल के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
RIL की पूर्ण सहयोगी इकाई रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (RNESL) ने रविवार सुबह चाइना नेशनल ब्लूस्टार (ग्रुप) कंपनी लिमिटेड से REC सोलर होल्डिंग्स खरीदने का ऐलान किया। यह डील 77.10 करोड़ डॉलर में हुई.
दो फेज में होगी डील
आपको बता दें कि रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड और स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लिमिटेड के बीच यह डील दो फेज में पूरी होगी. शापूरजी की कंपनी पहले रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर को 2.93 करोड़ इक्विटी शेयरों का प्रीफरेंशियल अलॉटमेंट करेगी. प्रीफरेंशियल अलॉटमेंट के बाद रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड 1.84 करोड़ इक्विटी शेयर यानी 9.7% हिस्सेदारी लेगी.
क्या आपको करना चाहिए निवेश
मार्केट विशेषज्ञों की माने तो इस समय जल्दबाजी करना ठीक नहीं है. इस समय संभलकर कुछ चुने हुए शेयरों में निवेश करना ही अच्छा रहेगा. रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (RNESL) स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लिमिटेड (SWSL) में 40% हिस्सेदारी 2845 करोड़ रुपए में खरीदेगी.