Biocon Declared Q2 Result: बायोटेक्नोलॉजी प्रमुख बायोकॉन ने शुक्रवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत घटकर 138 करोड़ रुपये रह गया. बेंगलुरु की कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 169 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.
बायोकॉन लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि, परिचालन से राजस्व, हालांकि, दूसरी तिमाही में 5 प्रतिशत बढ़कर 1,840 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 1,750 करोड़ रुपये था.
कंपनी ने कहा कि उसने बायोकॉन बायोलॉजिक्स में PE निवेश के वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर के संशोधन और पूर्व अवधि से संबंधित सर्विस एक्सपोर्ट इंसेंटिव स्कीम (SEIS) दावों के उलट के संबंध में असाधारण आइटम के तहत प्रावधान किए हैं. इस तरह की असाधारण आइटम से पहले दूसरी तिमाही के लिए शुद्ध लाभ 188 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि से 11 प्रतिशत अधिक था.
बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ ने कहा, “महामारी और आपूर्ति श्रृंखला की स्थितियों में सुधार के साथ, मेरा मानना है कि सभी तीन व्यावसायिक सेगमेंट, जेनेरिक, बायोसिमिलर और रिसर्च सर्विजेज H2FY22 में निरंतर विकास के लिए अच्छी तरह से तैनात हैं.”
नतीजों के चलते बायॉकोन के काउंटर में बिक्री के कारण स्टॉक में गिरावट देखने को मिली. दोपहर 12.30 बजे BSE पर बायॉकोन का शेयर 4.46% गिरावट के साथ 329.70 के स्तर पर ट्रेड हो रहा हैं. इससे पहले इंट्रा-डे कारोबार में इसने 328.30 रूपये का नीचला स्तर बनाया.
Published - October 22, 2021, 12:43 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।