sovereign gold bond price: रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा है कि उसने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की नई किस्त (next tranche of sovereign gold bond) के लिए दाम तय कर दिया है. RBI ने SGB की नई किस्त में गोल्ड की कीमतों को 4,732 रुपये प्रति ग्राम तय किया है. नई किस्त सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अगस्त को खुलेगी और ये 5 दिन तक चलेगी.
RBI ने कहा है, “बॉन्ड की नॉमिनल वैल्यू 4,732 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है. इस तरह के इन्वेस्टर्स के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 4,682 रुपये प्रति ग्राम होगा.”
इससे पहले केंद्र ने मई 2021 से सितंबर 2021 के बीच छह किस्तों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) जारी करने का ऐलान किया था.
मार्च 2021 के अंत तक SGB स्कीम से कुल 25,702 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं. RBI ने 2020-21 में 12 किस्तों में SGB जारी किए थे और इस तरह से कुल 16,049 करोड़ रुपये जुटाए थे.
इंडीविजुअल्स के लिए SGB में निवेश की न्यूनतम सीमा 1 ग्राम है, जबकि इसकी अधिकतम सीमा 4 किलो है. दूसरी ओर, HUF अधिकतम 4 किलो और ट्रस्ट 20 किलो तक के लिए SGB को सब्सक्राइब कर सकते हैं.
Published August 28, 2021, 12:16 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।