Titan: राकेश झुनझुनवाला ने फाइनेंशियल ईयर 2021- 22 की पहली तिमाही (Q1) में टाइटन कंपनी (Titan Company) में अपनी हिस्सेदारी कम की है. इस तिमाही के आखिर तक उनके पास कंपनी के 3,30,10,395 शेयर और कंपनी में कुल 3.72% हिस्सेदारी थी. BSE के मंगलवार को जारी आंकड़ों से इस बात का पता चला है.
इससे पहले झुनझुनवाला के पास 31 मार्च तक टाइटन के 3,52,60,395 शेयर थे. इस तरह से उन्होंने Titan के 22.50 लाख शेयरों को निकाला है.
दूसरी ओर उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन (Titan) में अपनी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं किया है. उनके पास कंपनी के 96,40,575 शेयर और 1.09% स्टेक है. जून में खत्म तिमाही में राकेश और उनकी पत्नी रेखा की टाइटन में कुल 4.81% हिस्सेदारी रही जो इससे पिछली तिमाही में 5.06% थी.
गुरुवार को दोपहर करीब 1.30 बजे BSE पर टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयरों का भाव 0.39 फीसदी गिरकर 1,704.45 रुपये था. दूसरी ओर, BSE सेंसेक्स 0.52 फीसदी या 273.79 अंक चढ़कर 53,177.84 पर चल रहा था.
AIMA से अप्रैल में हुई बातचीत में झुनझुनवाला ने कहा था कि उनका मानना है कि अभी पिछलग्गू लग रहे शेयर आने वाले वक्त में बहुत अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा उछाल आएगा. वहीं आने वाले 4-5 सालों में वह साइक्लिकल स्टॉक्स स्मॉलकैप और मिडकैप और टाइटन कंपनी जैसी ब्लू चिप कंपनी को पीछे छोड़ देंगे.
अप्रैल-जून के बीच टाइटन की सेल्स में हुई ग्रोथ
टाइटन की मानें तो इस फाइनेंशियल ईयर में अप्रैल-जून के बीच उनकी सेल में दुगनी ग्रोथ हुई है. जबकि पिछले साल देशव्यापी लॉकडाउन के कारण यह अपने निम्न स्तर पर थी. वहीं ज्वैलरी क्षेत्र में 107% की ग्रोथ दर्ज की गई है. जबकि, पिछले साल अप्रैल में कंपनी की सेल्स जीरो थी. कंपनी की मानें तो कंपनी ने 117% (सोने-चांदी को छोड़कर) की रेवेन्यू ग्रोथ की है. जिसमें क्रमशः 50%, 10% और 40% का रेवेन्यू अप्रैल, मई और जून में आया है.
पिछले साल के मुकाबले ज्यादा आ रहे ग्राहक
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज का कहना है कि वह 1,810 रुपये के टारगेट के साथ टाइटन (Titan) के लिए पॉजिटिव है. उनका मानना है कि इस फाइनेंशियल ईयर में रिकवरी तेजी से होगी. कंपनी के लगभग 90% शोरूम खुल चुके हैं. वहीं, इनमें आने वाले ग्राहकों की संख्या पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर के बाद हॉलमार्किंग को शुरू करने से टाइटन की फ्रैंचाइजी को और मजबूत करने के साथ ही इसकी ग्रोथ में तेजी आने की संभावना है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।