Multiplex Companies Q2 Results: कोविड-19 महामारी से प्रभावित प्रमुख क्षेत्रो में से एक मल्टीप्लेक्स क्षेत्र की दो दिग्गज कंपनियों ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. पिछले साल इसी तिमाही में स्क्रीनिंग कारोबार पूरी तरह से बंद था, लेकिन इस बार कुछ राज्यों में इसे खोलने के अनुमति मिली है, फिर भी आइनॉक्स लीजर और PVR पर कोविड का प्रभाव बना रहा है.
मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर आइनॉक्स लीजर ने सितंबर तिमाही में 87.66 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया है, जो एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में 67.83 करोड़ रुपये था. इस साल के सितंबर तिमाही दौरान COVID-19 की दूसरी लहर के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के कारण फिल्म प्रदर्शनी व्यवसाय प्रभावित हुआ था, इसलिए कंपनी का घाटा बढ़ गया है, ऐसा आईनॉक्स लीजर ने शुक्रवार को BSE फाइलिंग में कहा.
समीक्षाधीन अवधि में संचालन से राजस्व एक साल पहले की अवधि के 36 लाख रुपये से बढ़कर 47.44 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कुल खर्च 95.29 करोड़ रुपये के मुकाबले 170.22 करोड़ रुपये रहा.
आइनॉक्स लीजर ने सितंबर तिमाही में छह स्क्रीन के साथ दो नई प्रॉपर्टीज को शामिल किया हैं. कंपनी अब 70 शहरों के 156 मल्टिप्लेक्सिस में 658 स्क्रीन का संचालन करती हैं.
BSE पर शुक्रवार को आइनॉक्स लीजर का शेयर 0.11% बढत के साथ 420.10 रूपये पर बंद रहा. इससे पहले इंट्रा-डे कारोबार के दौरान इसने 4% बढत के साथ 436.65 रूपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छुआ. पिछली दिवाली से अब तक यह शेयर 70 फीसदी बढ चुका हैं.
अग्रणी मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर PVR लिमिटेड ने शुक्रवार को 30 सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए अपने समेकित शुद्ध घाटा को 153.13 करोड़ रुपये तक सीमित करने की सूचना दी. PVR ने BSE फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 184.06 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था.
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से इसका राजस्व लगभग तीन गुना बढ़कर 120.32 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 40.45 करोड़ रुपये था. PVR की कुल आय भी इसी तिमाही के 110.61 करोड़ रुपये के मुकाबले दोगुना बढ़कर 275.21 करोड़ रुपये हो गई. इसका कुल खर्च 389.37 करोड़ रुपये से 18.31 प्रतिशत बढकर 460.68 करोड़ रुपये हुआ.
BSE पर PVR का शेयर शुक्रवार को 2.06% कि गिरावट के साथ 1,627.60 रुपये पर बंद रहा. इससे पहले इंट्रा-डे में इसने 1,686 का लोअर लेवल बनाया. महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों में मल्टीप्लेक्स को रि-ओपन करने से कंपनी को त्योहारी सीजन में इनकम बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।