Puranik Builders IPO: रियल एस्टेट डेवलपर पुराणिक बिल्डर्स ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के साथ प्रारंभिक कागजात दाखिल किए हैं. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास सोमवार को दायर किए गए ड्राफ्ट पेपर के अनुसार, IPO में 510 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और कंपनी के प्रमोटर समूह द्वारा 9,45,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश भी शामिल है. ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रवींद्र पुराणिक और गोपाल पुराणिक प्रत्येक अपने 4,72,500 इक्विटी शेयर बेचेंगे.
प्री-IPO प्लेसमेंट
मुंबई स्थित आवासीय रियल एस्टेट डेवलपर 150 करोड़ रुपये तक के प्री-IPO प्लेसमेंट पर विचार कर सकता है. यदि ऐसा प्लेसमेंट किया जाता है तो जुटाई राशि को नए इश्यू से घटा दिया जाएगा.
IPO लाने का उद्देश्य
इश्यू द्वारा प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग ऋण के पुनर्भुगतान और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी की योजना स्टॉक एक्सचेंजों पर अपने इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग का लाभ प्राप्त करने की है.
इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर एलारा कैपिटल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और यस सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड हैं. कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे.
31 वर्ष पुरानी कंपनी
पुराणिक बिल्डर्स रियल एस्टेट बाजार में 31 से अधिक वर्षों से उपस्थित है. कंपनी मुंबई मेट्रोपॉलिटन रिजन (MMR) और पुणे मेट्रोपॉलिटन रिजन (PMR) के रियल एस्टेट बाजारों में मध्य-आय वाले किफायती आवास सेगमेंट में आवासीय परियोजनाओं का विकास करती हैं.