Punjab National Bank Shares Fall 10%: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की आय में गिरावट होने से उसके शेयरो में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई. बैंक ने बुधवार को बाजार में कारोबार बंद होने के बाद के 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए आय में गिरावट की सूचना दी थी, जिसके चलते गुरुवार को बाजार खुलते ही इस काउंटर में 10% से अधिक की गिरावट आई. BSE और NSE दोनों पर स्टॉक 10.36% गिरकर 41.50 रुपये पर आ गया. दोपहर 12 बजे के बाद इसमें 41.90 के करीब कारोबार हो रहा है.
सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ने आय में गिरावट के बावजूद 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 78% की वृद्धि के साथ 1,105 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 620.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
PNB ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय घटकर 21,262.32 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 23,279.79 करोड़ रुपये थी.
बैंक का परिचालन लाभ भी पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,674.91 करोड़ रुपये से घटकर 4,021.12 करोड़ रुपये रह गया.
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, ऋणदाता के नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) एक साल पहले की अवधि के 13.43 प्रतिशत से मामूली रूप से बढ़कर सितंबर 2021 के अंत में 13.63 प्रतिशत हो गए. शुद्ध NPA भी बढ़कर 5.49% हो गया, जो एक साल पहले 4.75 प्रतिशत था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।