Lava Unlisted Shares: IPO लाने वाली कुछ कंपनियों के अनलिस्टेड शेयरों ने पिछले कुछ महीनों से निवेशकों का ध्यान खींचा है. ऐसे कुछ काउंटर्स में स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन, Paytm, आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट, आरोहण फाइनेंशियल, Mobikwik, लावा इंटरनेशनल और Fino Paytech शामिल हैं. लेकिन, पिछले कुछ IPO का लिस्टिंग अच्छा नहीं होने की वजह से इन अनलिस्टेड काउंटर में ठहराव आय़ा हैं. जिन शेयरों में सुलेमानी तेजी दिखी गई थी उसमें 10-15% करेक्शन आया हैं. निवेशक अनलिस्टेड बाजारों में आ रहे हैं क्योंकि संबंधित IPO में आवंटन मिलने की कोई निश्चितता नहीं है.
सितंबर के शुरुआत में लावा इंटरनेसनल का अनलिस्टेड शेयर 480 रूपये में ट्रेड होता था. आज इसकी कीमत 600 रूपये को छू गई हैं. महीने पहले इसकी कीमत 375 रूपये के करीब थी. कंपनी ने IPO लाने की तैयारियां शुरु कर दी हैं और 10 सितंबर को मीटिंग हैं. कंपनी बॉनस या शेयरों का सब-डिविजन कर सकती हैं, ऐसी उम्मीद हैं. इस अनलिस्टेड काउंटर में IPO के न्यूज की वजह से 150% उछाल दिखा गया हैं. अनलिस्टेड मार्केट को ट्रैक करती Unlistedarena.com के को-फाउंडर अभय दोशी कहते हैं कि, “IPO की न्यूज पक्की होने पर प्रि-IPO शेयरों में तेजी आती हैं और लावा के मामले में भी ऐसा ही हैं. कंपनी बॉनस का शेयरों का सब-डिविजन करने का एलान कर सकती हैं, इसलिए कीमते बढी हैं. लावा से शेयरों की डिमांड बढ रही हैं.”
तूतीकोरिन स्थित तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने IPO से फंड जुटाने के लिए बाजार नियामक के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया है. कंपनी ने पहले कहा था कि वह IPO के जरिए 1,000 करोड़ रूपये से अधिक फंड जुटाने की योजना बना रही है. इस गतिविधि के चलते इसके अनलिस्टेड शेयर 720 रूपये तक पहुंच गए हैं, जो कुछ हफ्तों पहले 600-630 की रेंज में उपलब्ध थे.
अनिल अगरवाल के वेदांत ग्रूप की कंपनी स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन के अनलिस्टेड शेयर इस साल रॉकेट गति से आगे बढे हैं. जैसे ही कंपनी ने IPO की योजना का एलान किया, इसके अनलिस्टेड शेयरों की डिमांड बढ गई थी और दो महीने पहले 900 रूपये में मिलने वाला यह शेयर 1,800 रूपये तक पहुंच गया था. हालांकि, पिछले कुछ IPO में अच्छा लिस्टिंग ना होने की वजह से ऐसे IPO लाने वाली कंपनियों के शेयरों में ठहराव दिखा गया था और स्टरलाइट पावर भी उनमें से एक हैं. अभी स्टरलाइट पावर के अनलिस्टेड शेयर 1,330-1,350 की रेंज में ट्रेड हो रहे हैं. वर्ष 2021 में स्टरलाइट के अनलिस्टेड शेयर ने 550 रूपये से 1,800 रूपये तक का सफर तय किया हैं.
अनलिस्टेड मार्केट में Paytm को स्टार खिलाडी माना जाता है. इस शेयर की वजह से अनलिस्टेड मार्केट ने कई निवेशकों का ध्यान खींचा हैं. इस कंपनी के अनलिस्टेड शेयर 3,030 रूपये के करीब ट्रेड हो रहे हैं. 16,600 करोड रूपये के मेगा-IPO के लिए पेपर्स जमा करवा चुकी Paytm के अनलिस्टेड शेयर की कीमत अगस्त में 2,750-2,850 रूपये की रेंज में थी, जो जुलाई के अंतिम दिनों में 3,100 रूपये तक पहुंच गई थी.
Arohan Financial Services भी IPO लाने वाली है. इसके अनलिस्टेड शेयर कुछ दिनों पहले 320 रूपये में मिलते थे, जिनकी कीमत अब 250-280 रूपये बताई जा रही हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।