PNB हाउसिंग फाइनेंस: लगातार तीसरे दिन PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में अपर सर्किट लगा है. अपर सर्किट का मतलब है कि तेजी देखते हुए शेयर में दिनभर के लिए ट्रेडिंग रोकी गई है. बुधवार (2 जून 2021) को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर PNB हाउसिंग का शेयर 10 फीसदी मजबूती के साथ 693.80 पर पहुंच गया. ये शेयर की 52-हफ्तों की ऊंचाई भी है.
कार्लाइल ग्रुप और आदित्य पुरी के कंपनी में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद से ये रफ्तार आई है. इससे बड़ा सवाल ये पैदा हो रहा है कि क्या निवेशकों को आने वाले वक्त में भी इसमें ऐसा ही तगड़ा रिटर्न मिल पाएगा?
पिछले 6 सेशन से शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. महज 6 दिन के कारोबार में ये शेयर निवेशकों को 72 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 25 मई को शेयर 403.70 के भाव पर बंद हुआ था, जबकि बुधवार को ये 693.80 पर है.
लेकिन, गौरतलब है कि शेयर अब भी अपने इश्यू प्राइस से नीचे है. PNB हाउसिंग फाइनेंस साल 2016 के नवंबर में ही स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था. शेयर ने जून 2017 में 1650 के स्तर को भी पार किया था.
वहां से शेयर ने साल 2020 में भारत में कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगाए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण आई गिरावट के समय 160 रुपये का भाव भी देखा. यानी, अपने रिकॉर्ड स्तर से दो साल के अंदर शेयर 90 फीसदी टूट चुका था.
बुधवार यानी 2 जून 2021 के भाव के मुताबिक, शेयर ने एक साल में 330 फीसदी का उछाल दर्ज किया है.
सोमवार को PNB हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने इक्विटी शेयर जारी कर और कनवर्टिबल वॉरेंट के जरिए 4000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कहा है कि कार्लाइल ग्रुप प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3,185 करोड़ रुपये निवेश करने को तैयार है.
वहीं, साल्सबरी इन्वेस्टमेंट्स, जो आदित्य पुरी के परिवार द्वारा मैनेज किया जाता है, ने भी इसमें निवेश पर हामी भरी है. आदित्य पुरी कार्लाइल एशिया के लिए सीनियर एडवाइजर हैं और इससे पहले HDFC बैंक के CEO और MD रह चुके हैं.
आदित्य पुरी को PNB हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड में भी कार्लाइल के नॉमिनी डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त जाएगा.
इसके साथ ही, कंपनी के मौजूदा निवेशकों में शामिल एरस SSG और जनरल एटलांटिक भी इस कैपटिल रेज प्लान में भाग ले रहे हैं.
31 मार्च 2021 तक कंपनी में PNB की 32.65 फीसदी हिस्सेदारी थी. कैपिटेल बेस बढ़ने से ये हिस्सेदारी घटकर 20.3 फीसदी हो जाएगी.
PNB हाउसिंग फाइनेंस घर खरीदने या कंस्ट्रक्शन के लिए लोन मुहैया कराने का काम करती है.
वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का मुनाफा 44 फीसदी बढ़कर 930 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, पूरे वित्त वर्ष की आय में 10 फीसदी की गिरावट रही और ये 7,624 करोड़ रुपये पर आया था.
ऐसेट अंडर मैनेजमेंट भी वित्त वर्ष 2021 में 11 फीसदी की गिरावट आई थी. 31 मार्च 2021 तक PNB हाउसिंग फाइनेंस का AUM 74,470 करोड़ रुपये था, जबकि मार्च 2020 में ये 83,346 करोड़ रुपये था.
वित्तीय सेहत को लेकर बात करें, तो कंपनी के ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट्स (GNPA) में बढ़त देखने को मिली थी जो वित्त वर्ष 2020 के 2.75 फीसदी के मुकाबले वित्त वर्ष 2021 में 4.44 फीसदी पर आ गया था.
ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस का कहना है, “कैपिटल एडिक्वेसी की दिक्कत हल होने से कंपनी इंडस्ट्री की अन्य कंपनियों जैसे लोन ग्रोथ हासिल कर पाएगी. कोविड-19 की शुरुआत से ही PNB हाउसिंग फाइनेंस ने बैलेंस शीट को मजबूत किया है. कुल प्रोविजनिंग 3 गुना बढ़ाकर 2,500 करोड़ रुपये की गई है. कंपनी ने काफी हद तक जरूरत के मुताबिक प्रोविजनिंग की है. आदित्य पुरी का कंपनी के साथ जुड़ना बिजनेस स्ट्रैटेजी और निवेशकों का भरोसा बढ़ाने में मददगार साबित होगा.”
ब्रोकरेज ने कंपनी को ‘अंडर रिव्यू’ रखा है. उनका कहना है कि शेयर होल्डर्स और रेगुलेटरी मंजूरी के बाद अनुमान में बदलाव किए जाएंगे.
वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने एक अपडेट में कहा है कि इक्विटी इन्फ्यूजन से कंपनी पर भरोसा बढ़ेगा और PNB हाउसिंग फिर से ग्रोथ हासिल कर सकेगी.