जोखिम भरे माने जाने वाले पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) ने स्टॉक मार्केट्स (Stock Markets) की मौजूदा तेजी के दौर में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. BSE सेंसेक्स इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 11 फीसदी चढ़ चुका है. जबकि इसी अवधि में चुनिंदा कम कीमत वाले पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) ने 1,200 फीसदी रिटर्न दिया है.
इनवेस्टर्स को जबरदस्त मुनाफा देने वाले शेयर
गीता रिन्यूएबल्स एनर्जी (Gita Renewables Energy) ने 1,167 फीसदी रिटर्न दिया है और ये टॉप गेनर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है. कंपनी के शेयर 5 जुलाई को उछलकर 84.95 रुपये पर पहुंच गए हैं जो कि 31 दिसंबर को 6.70 रुपये पर थे. इस आर्टिकल में ऐसे स्टॉक्स को चुना गया है जो कि पिछले साल के अंत में 10 रुपये से कम पर चल रहे थे.
चित्रदुर्गा स्पिंटेक्स (Chitradurga Spintex) के शेयर इसी अवधि में 853 फीसदी, न्यासा कॉरपोरेशन (Nyssa Corporation) (669%), रत्तनइंडिया एंटरप्राइजेज (RattanIndia Enterprises) (660%), श्रीकेम रेजिन्स (Sreechem Resins) (648%), टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) Tata Teleservices (Maharashtra) TTML (559%) और क्रेन्स सॉफ्टवेयर इंटरनेशनल (Cranes Software International) (531%) तेजी के साथ इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर बने हुए हैं.
31 दिसंबर 2020 को ये स्टॉक्स 0.50 रुपये से लेकर 8 रुपये के बीच चल रहे थे.
पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) में पैसा लगाने से पहले ये बातें जान लें
मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि कंजर्वेटिव इनवेस्टर्स को इन पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) से दूर रहना चाहिए क्योंकि इनमें जबरदस्त जोखिम होता है.
हालांकि, अगर आप पेनी स्टॉक्स खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इन पर मौजूद कर्ज और वर्किंग कैपिटल स्ट्रेस की जानकारी करनी चाहिए.
इनवेस्टर्स को सालाना सेल्स के मल्टीपल में डेट और रिसीवेबल्स और इनवेंटरीज जैसे पैरामीटर्स पर भी नजर रखनी चाहिए. कम प्रमोटर स्टेक और सालाना सेल्स के मल्टीपल में एक्युमुलेटेड लॉस जैसे आंकड़े भी देखने चाहिए.
KCC ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन शरद कोहली कहते हैं, “इनवेस्टर्स अक्सर कम कीमत के चलते पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) में पैसा लगाने के लिए बेकरार हो जाते हैं. लेकिन, ये स्टॉक्स आपके पैसों को ब्लॉक कर सकते हैं. आपको समझना चाहिए कि पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) रिस्की होते हैं और इनमें काफी उतार-चढ़ाव होता है. ये किसी वजह से ही कम कीमत वाले होते हैं. खराब कारोबार और मैनेजमेंट की वजह से इनके शेयरों में तेज गिरावट आ सकती है.”
इन स्टॉक्स में भी आई भारी तेजी
BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स इस साल की शुरुआत से अब तक क्रमशः 26% और 42% चढ़े हैं. हालांकि, डिलिजेंट मीडिया (Diligent Media), धरणी शुगर्स (Dharani Sugars), महावीर इंफोवे (Mahaveer Infoway), मिड इंडिया इंडस्ट्रीज (Mid India Industries), PMC फिनकॉर्प (PMC Fincorp), सोर्स इंडस्ट्रीज (Source Industries), SC एग्रोटेक (SC Agrotech), GTL, सिंभावली शुगर्स (Simbhaoli Sugars) और कम-ऑन कम्युनिकेशंस (Kome-On Communications) में 1 जनवरी से अब तक 380% से 490% के बीच तेजी आई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।