योगगुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि लोकल से ग्लोबल ब्रांड बन रहा पंतजलि (Patanjali) जल्द ही मार्केट में धूम मचाने वाला है. जल्द ही रुचि सोया का FPO मार्केट में आने वाला है, जिसकी इस साल दिसंबर तक 25 फीसदी लिक्विडेशन की उम्मीद है. मनी9 से विशेष बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि FPO से प्राप्त आय के जरिए 62 से 70% तक कर्ज मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा, मैं स्वभाव, संस्कृति और मिशन से एक योगी और कर्म-योगी हूं.
FPO के अपेक्षित न्यूनतम मूल्य पर, बाबा रामदेव ने कहा, यह निवेशकों के अनुकूल होगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि पतंजलि (Patanjali)और रुचि सोया दोनों राष्ट्र निवेशकों और उपभोक्ताओं के लाभ की दिशा में काम करें. हमारा पहला प्रयास रुचि सोया और फिर पतंजलि के जरिए निवेशक संपत्ति बनाना है.
बाबा ने कहा, लोकल मार्केट में पंतजलि (Patanjali) की धूम पहले से है और अब इसे ग्लोबल मार्केट की ओर बढ़ाया जा रहा है. लोगों का भरोसा, नए रिसर्च और प्रोडक्ट की यूएसपी सब हमारे पास है. लोकल मार्केट में हम ब्रांड लीडर होंगे और पंतजलि व रुचि को ग्लोबल ब्रांड बनाने पर जोर दिया जाएगा.
पंतजलि (Patanjali) के IPO पर उन्होंने कहा कि अगर जोमैटो जैसी घाटे में चल रही कंपनी 1 लाख करोड़ रुपये के IPO का आदेश दे सकती है, तो कल्पना करें कि एक कर्ज मुक्त कंपनी क्या कर सकती है.
उन्होंने बताया कि हम दिसंबर तक टाइमलाइन अनाउंस करेंगे. हमारा विजन है भारत को खाद्य तेल पर आत्मनिर्भर बनाना जिससे आयात पर खर्च होने वाले 2 लाख करोड़ रुपये की बचत हो सकती है. बाबा के मुताबिक एचयूएल को हराकर भारत की नंबर एक FMCG कंपनी बनने के लिए मिशन 2025 का लक्ष्य रखा है.
रुचि सोया के तहत पतंजलि (Patanjali) के खाद्य उत्पादों की प्रीमियम रेंज 50% से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी करने की योजना है. रुचि सोया में 98.9% की हिस्सेदारी के कारण, कंपनी को दिसंबर 2022 तक यानी अधिग्रहण के तीन साल के भीतर 75% मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग पूरा करने की जरूरत है. आगामी FPO में, कम से कम 9 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की जरूरत हो सकती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।