पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies IPO) का IPO 21 सितंबर को ओपन होगा. कंपनी अपने पब्लिक इश्यू के जरिए 170.80 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ये इश्यू 23 सितंबर को बंद होगा. यहां इस IPO के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
कंपनी के बारे में
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies) डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग सेक्टर की एक बड़ी रेंज में डिजाइनिंग, डिवेलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग के क्षेत्र में काम करती है. कंपनी का कारोबार बड़े तौर पर केंद्र सरकार और इसकी सहयोगी इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट्स और प्रोग्राम्स पर टिका हुआ है.
इश्यू के बारे में
इस IPO में 120 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर और मौजूदा शेयरहोल्डर्स 17,24,490 शेयरों को OFS के जरिए बेचेंगे.
प्राइस बैंड
कंपनी ने इस इश्यू के लिए 165-175 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.
इस इश्यू का मकसद
फ्रेश इश्यू से होने वाली कमाई का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा. साथ ही कंपनी अपने कर्जों को चुकाने में भी इसका इस्तेमाल करेगी.
फाइनेंशियल्स
31 मार्च 2020 को खत्म हुए फिस्कल ईयर में पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies) की टोटल इनकम 149.05 करोड़ रुपये रही है. साथ ही 30 सितंबर 2020 को खत्म छमाही में कंपनी की इनकम 37.94 करोड़ रुपये रही है. 31 मार्च 2020 को खत्म फिस्कल में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 19.65 करोड़ रुपये रहा है. 30 सितंबर 2020 को खत्म छमाही में कंपनी को 13.9 लाख रुपये का लॉस हुआ है.
बुक रनिंग मैनेजर
आनंद राठी एडवाइजर्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
लिस्टिंग
कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।