Paradeep Phosphates Ltd IPO: फर्टिलाइजर कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल किया है.
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) मसौदे के अनुसार, IPO के तहत 1,255 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 1,20,035,800 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे.
बिक्री पेशकश के तहत जुआरी मैरोक फॉस्फेट्स प्राइवेट लिमिटेड (जेडएमपीपीएल) 75,46,800 शेयरों की पेशकश करेगी जबकि भारत सरकार 11,24,89,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी.
वर्तमान में, कंपनी में जेडएमपीपीएल की 80.45 प्रतिशत और भारत सरकार की 19.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड (Paradeep Phosphates Ltd- PPL) एक प्रमुख फर्टिलाइजर कंपनी है. पारादीप फॉस्फेट्स का सालाना टर्नओवर करीब 5,500 करोड़ रुपये है. PPL एडवेंट्ज ग्रुप ऑफ कंपनीज का हिस्सा है जिसकी अगुवाई ग्रुप चेयरमैन सरोज कुमार पोद्दार के हाथ में है.