Devyani International: क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन की सबसे बड़ी ऑपरेटर देवयानी इंटरनेशनल का IPO आज 4 अगस्त को खुल चुका है. कंपनी की आईपीओ के जरिए प्राइमरी मार्केट से 1838 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. देवयानी इंटरनेशनल के इश्यू का प्राइस बैंड 86-90 रुपये तय किया गया है, जिसकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है. इस आईपीओ के जरिये 440 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं. जबकि, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ड्यूनर्न इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस) पीटीई लिमिटेड और प्रमोटर आरजे कॉर्प द्वारा कुल 1,398 करोड़ रुपये के 155,333,330 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी.
कंपनी ने अपने IPO के 5.5 लाख इक्विटी शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व किए हैं. फ्रेश इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल सभी कर्जों के भुगतान के लिए किया जाएगा. इस साल बर्गर किंग इंडिया और Barbeque-Nation Hospitality के बाद यह किसी रेस्टोरेंट चेन का तीसरा IPO होगा.
निवेशक IPO सब्सक्राइब करने के लिए 165 शेयरों के लॉट में बिड कर सकेंगे. प्राइस बैंड के अपर प्राइस 90 रुपये के मुताबिक निवेशकों को कम से कम 14850 रुपये का निवेश करना होगा. रिटेल इन्वेस्टर अधिकतम 13 लॉट या 2,145 शेयरों के लिए 1,93,050 रुपये का आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें IPO से पहले, ग्रे मार्केट में देवयानी इंटरनेशनल के शेयर 152 रुपये के भाव पर चल रहे हैं. जो इसके इश्यू प्राइस 90 रुपये से 68.89% अधिक है.
आनंद राठी, रेटिंग: बाय
आनंद राठी का मानना है कि ग्राहकों की पसंद, क्रॉस-ब्रांड तालमेल, स्टोर नेटवर्क के विस्तार और EBITDA को सकारात्मक रूप से पूरा करने वाले मान्यता प्राप्त वैश्विक ब्रांडों के कंपनी के पोर्टफोलियो को देखते हुए कंपनी लंबी अवधि के विकास के लिए अच्छी स्थिति में है.
ब्रोकरेज फर्म की राय है कि IPO प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर, देवयानी इंटरनेशनल को जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड, वेस्टलाइफ डेवलपमेंट लिमिटेड जैसे सहयोगियों की तुलना में फाइनेंशियल ईयर 21 के फाइनेंशियल स्टेटमेंट के अनुसार बाजार पूंजीकरण / बिक्री की पेशकश की जाती है.
एंजेल ब्रोकिंग, रेटिंग: बाय
देवयानी इंटरनेशनल भारत में यम ब्रांड्स की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है. इसके पास पूरे स्पेक्ट्रम में मान्यता प्राप्त ग्लोबल ब्रांडों का एक पोर्टफोलियो है. क्लस्टर-बेस्ड एप्रोच, एक्सपेरिएंस्ड बोर्ड और सीनियर मैनेजमेंट टीम के साथ कोन्सुम्प्शन मार्केट्स में इसकी प्रजेंस कंपनी के लिए अच्छे संकेत है.
वैल्यूएशन की बात की जाए तो इशू के बाद फाइनेंशियल ईयर 2021 EV / सेल 9.9x से काम करती है. जो बाकियों की तुलना में कम है. (Jubilant Foodworks-15.4x, बर्गर किंग इंडिया -14.8x, वेस्टलाइफ डेवलपमेंट – 10x). इसके अलावा, वेस्टलाइफ डेवलपमेंट और बर्गर किंग की तुलना में देवयानी इंटरनेशनल का ऑपरेटिंग मार्जिन बेहतर है. जिससे यह पता चलता है कि वैल्यूएशनफेयर वैल्यू पर है.
मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस, रेटिंग: बाय
इश्यू के बाद के आधार पर 178.92 करोड़ रुपये के फाइनेंशियल ईयर 21 वेल एडजस्ट EBITDA को ध्यान में रखते हुए कंपनी 10,822.7 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 62.39 के EV / EBITDA पर लिस्ट होने जा रही है. जबकि इसके साथ की बाकी कंपनियां Jubilant Food और Westlife Development क्रमशः 66.02 और 206.11 के EV/EBITDA पर कारोबार कर रहीं हैं.
मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस ने इस IPO को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह है क्योंकि देवयानी इंटरनेशनल के पास पूरे स्पेक्ट्रम में मान्यता प्राप्त ग्लोबल ब्रांडों का एक पोर्टफोलियो है और अपने साथियों की तुलना में अच्छी वैल्यूएशन पर उपलब्ध है.
(Disclaimer: इस स्टोरी में सिफारिशें संबंधित शोध और ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई हैं. मनी 9 और उसके प्रबंधन उनकी निवेश सलाह के लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेते हैं. कृपया निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से सलाह जरूर ले लें.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।