नायका (Nykaa) और नायका फैशन की FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN e-Commerce Ventures) की शेयर बाजार पर धमाकेदार शुरुआत हुई. सूचकांक जहां बुधवार को थोड़े सुस्त नजर आए, वहीं कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 2,018 रुपये के साथ ट्रेडिंग के लिए खुले.
इसका इशू प्राइस 1,125 रुपये प्रति शेयर था. यानी, NSE पर कंपनी का प्रीमियम 79.38 प्रतिशत रहा. BSE पर 77.87 फीसदी के प्रीमियम के साथ 2,001 रुपये पर स्टॉक की लिस्टिंग हुई.
नायका के 5,351.92 करोड़ रुपये के पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. यह 81.78 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था. स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को निवेशकों ने 2,16,59,47,080 शेयरों के लिए बोलियां लगाईं थीं, जबकि ऑफर में 2,64,85,479 शेयर कंपनी की ओर से पेश किए गए थे.
रिटेल निवेशकों ने उनके हिस्से के स्टॉक्स को 12.24 गुना अधिक सब्सक्राइब किया. गैर संस्थागत निवेशकों ने 112.02 गुना और क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स ने 91.18 गुना अधिक सब्सक्राइब किया.
इशू में 630 करोड़ रुपये के शेयर फ्रेश इशू और 4,721.92 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत पेश किए गए थे. कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों TPG, लाइट हाउस इंडिया फंड, JM फाइनेंशियल, योगेश एजेंसीज, सुनील कांत मुंजल, हरिंदरपाल सिंह बांगा, नरोत्तम सेखसारिया और माला गाओंकर ने OFS पेश किए. प्रमोटर संजय नायर फैमिली ट्रस्ट अपनी ओर से 48 लाख शेयर बेचे जाएंगे.
फ्रेश इशू से जुटाए जाने वाले फंड का इस्तेमाल नए रिटेल स्टोर, वेयरहाउस, अब तक के कर्ज के रीपेमेंट या प्रीपेमेंट, ब्रांड को लोगों के बीच प्रचलित करने और अन्य सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए होगा.
FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स एक कंज्यूमर टेक्नॉलजी प्लेटफॉर्म चलाती है. इसमें कंटेंट, लाइफस्टाइल से जुड़े अनुभव ग्राहकों को दिए जाते हैं. इसके पोर्टफोलियो में ब्यूटी से लेकर पर्सनल केयर और फैशन के प्रॉडक्ट शामिल हैं. कंपनी खुद के बनाए प्रॉडक्ट भी बेचती है.
FSN ने चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 3.52 करोड़ रुपये का मुनाफा और 816.99 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।