Nuvoco Vistas Stocks Listing News: निरमा ग्रुप की सीमेंट इकाई न्यूवोको विस्टास (Nuvoco Vistas) के शेयरों की सोमवार को कमजोर लिस्टिंग हुई. Nuvoco Vistas (न्यूवोको विस्टास) के शेयर एक्सचेंजों पर 14.91% डिस्काउंट के साथ खुले. न्यूवोको विस्टास (Nuvoco Vistas) ने शेयरों के लिए इश्यू प्राइस 570 रुपये रखा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 485 रुपये पर खुले, जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग 471 रुपये पर हुई.
इससे पहले 5,000 करोड़ रुपये का न्यूवोको विस्टास का आईपीओ (Nuvoco Vistas IPO) 1.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
Nuvoco Vista Corporation Ltd, निरमा ग्रुप कंपनी का एक हिस्सा है, जो भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनियों और कंक्रीट निर्माताओं में से एक है. यह सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट (RMX), और आधुनिक निर्माण सामग्री यानी एडहेसिव्स, वॉल पुट्टी, ड्राई प्लास्टर, कवर ब्लॉक्स, और कई ऐसे प्रोडक्ट्स तैयार करते है. कंपनी के कारखाने पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी भारत में झारखंड और उत्तर भारत में राजस्थान और हरियाणा में 22.32 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MMTPA) की कुल स्थापित क्षमता के साथ स्थित हैं.
वित्तीय मोर्चे पर, कंपनी ने वित्त वर्ष 2019 में 7,105.89 करोड़ रुपये की तुलना में कुल 7,522.69 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है. कंपनियों का मुनाफा खतरे में है क्योंकि इसने 25.92 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है जबकि इसी अवधि में 26.49 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. हालांकि, कंपनी ने वित्त वर्ष 2020 में 249.26 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार: इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, HSBC सिक्योरिटीज और कैपिटल मार्केट् इंडिया, जे पी मॉर्गन इंडिया और SBI कैपिटल हैं. इश्यू का रजिस्ट्रार Link Intime है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।